फर्जी आधार कार्ड बनाकर धोखाधड़ी। पुलिस ने साल्ट लेक स्थित एक गेस्ट हाउस से कर्नाटक के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कुरापति अजय उर्फ अजय के है। वह अलग-अलग नामों से आधार कार्ड बनाकर कई राज्यों में धोखाधड़ी कर रहा था।
जुलाई में अजय ने फर्जी आधार कार्ड के सहारे साल्ट लेक के एक गेस्ट हाउस में चेक-इन किया। वहां उसकी मुलाकात बिहार निवासी विनय कुमार से हुई। विनय का आरोप है कि उनके बीच दोस्ती हो गयी थी। एक दिन वह विनय के घर मिलने आया और मौका पाकर उसका मोबाइल फोन, पर्स और लैपटॉप चुराकर भाग गया।
बाद में पता चला कि विनयके क्रेडिट कार्ड से कोलकाता के एक मशहूर ज्वेलरी स्टोर से लगभग 5.5 लाख रुपये के सोने के गहने और 6 आईफोन खरीदे। साथ ही उसने खाते में 50,000 रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। कुछ दिनों बाद आरोपी ने एक ऐप कैब के जरिए फोन और क्रेडिट कार्ड वापस भेज दिया। रविवार को बिधाननगर कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपी अजय को केरल से गिरफ्तार कर लिया। उसे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
तथागत सेनगुप्त की रिपोर्ट