आखिरकार जादवपुर विश्वविद्यालय के दो परिसरों को मिलाकर कुल 70 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से 68 लाख रुपये का वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी मिल गई। विश्वविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 15 अक्टूबर को नवान्न में हुई बैठक में विश्वविद्यालय के प्रो-वीसी अमिताभ दत्त और रजिस्ट्रार इंद्रजीत बनर्जी को सरकारी अधिकारियों ने इस वित्तीय मंजूरी की जानकारी दी।
रजिस्ट्रार ने बताया है कि 70 सीसीटीवी लगाने के लिए फंड की मंजूरी का पत्र उन्हें उच्च शिक्षा विभाग से मिल गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पहले ही सीसीटीवी कैमरों को लगाने में आने वाले खर्च का हिसाब, जिसे वेबेल ने तैयार किया था, को उच्च शिक्षा विभाग को भेज दिया था। बताया जाता है कि इसमें 70 कैमरे लगाने की बात कही गयी थी, जिसमें मुख्य परिसर में 50 और सॉल्टलेक परिसर में 20 कैमरे लगाए जाने हैं। इसके लिए करीब ₹68,62,663 खर्च होने की बात कही गयी है।
दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 32 प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों (30 गार्ड और 2 सुपरवाइजर) के मासिक ₹7,51,488 खर्च का हिसाब भी विभाग के पास भेजा है। रजिस्ट्रार की उम्मीद है कि सीसीटीवी की तरह इस फंड को भी जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। कुल मिलाकर कहा जा सकता है जादवपुर यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उठाया जाने वाला यह एक महत्वपूर्ण कदम है।