जेयू में 68 लाख रुपए के खर्च से लगेंगे 70 सीसीटीवी कैमरे, मिली मंजूरी

रजिस्ट्रार ने बताया है कि 70 सीसीटीवी लगाने के लिए फंड की मंजूरी का पत्र उन्हें उच्च शिक्षा विभाग से मिल गया है।

By हिमाद्रि सरकार, Posted By : मौमिता भट्टाचार्य

Oct 31, 2025 14:18 IST

आखिरकार जादवपुर विश्वविद्यालय के दो परिसरों को मिलाकर कुल 70 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से 68 लाख रुपये का वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी मिल गई। विश्वविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 15 अक्टूबर को नवान्न में हुई बैठक में विश्वविद्यालय के प्रो-वीसी अमिताभ दत्त और रजिस्ट्रार इंद्रजीत बनर्जी को सरकारी अधिकारियों ने इस वित्तीय मंजूरी की जानकारी दी।

रजिस्ट्रार ने बताया है कि 70 सीसीटीवी लगाने के लिए फंड की मंजूरी का पत्र उन्हें उच्च शिक्षा विभाग से मिल गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पहले ही सीसीटीवी कैमरों को लगाने में आने वाले खर्च का हिसाब, जिसे वेबेल ने तैयार किया था, को उच्च शिक्षा विभाग को भेज दिया था। बताया जाता है कि इसमें 70 कैमरे लगाने की बात कही गयी थी, जिसमें मुख्य परिसर में 50 और सॉल्टलेक परिसर में 20 कैमरे लगाए जाने हैं। इसके लिए करीब ₹68,62,663 खर्च होने की बात कही गयी है।

दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 32 प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों (30 गार्ड और 2 सुपरवाइजर) के मासिक ₹7,51,488 खर्च का हिसाब भी विभाग के पास भेजा है। रजिस्ट्रार की उम्मीद है कि सीसीटीवी की तरह इस फंड को भी जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। कुल मिलाकर कहा जा सकता है जादवपुर यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उठाया जाने वाला यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

Prev Article
महिला के बैग से सोने के जेवर चुराने के आरोप में बांग्ला एक्ट्रेस गिरफ्तार, अपराध का है पुराना रिकॉर्ड
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: