जन्मदिन पर अभिषेक बनर्जी का 'रिटर्न गिफ्ट', डायमंड हार्बर में 'सेवाश्रय-2' के शुरू होने की घोषणा, कब कहां लगेगा शिविर?

दिसंबर से डायमंड हार्बर में 'सेवाश्रय' पहल के तहत स्वास्थ्य शिविर फिर से शुरू किए जाएंगे जो जनवरी तक जारी रहेंगे। इन शिविरों में आम जनता को पहले की तरह ही मुफ्त इलाज मुहैया करवायी जाएगी।

By Moumita Bhattacharya

Nov 07, 2025 14:58 IST

जन्मदिन पर बधाईयां और शुभकामनाएं न मिले, ऐसा भला कभी हो सकता है। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी को भी उनके जन्मदिन पर पार्टी और समर्थकों की ओर से ढेरों बधाईयां मिली हैं। जनता से मिले प्यार भरे इस तोहफे को पाकर सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी रिटर्न गिफ्ट देने की घोषणा की है। शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में 'सेवाश्रय-2' के शुरू होने की घोषणा की।

इस बात की घोषणा उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए की है। उन्होंने बताया कि दिसंबर से डायमंड हार्बर में 'सेवाश्रय' पहल के तहत स्वास्थ्य शिविर फिर से शुरू किए जाएंगे जो जनवरी तक जारी रहेंगे। इन शिविरों में आम जनता को पहले की तरह ही मुफ्त इलाज मुहैया करवायी जाएगी।

अभिषेक बनर्जी ने की घोषणा

शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर अभिषेक बनर्जी ने एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'मानवता की सेवा के कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए स्वास्थ्य सेवा के मौलिक अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए मैंने 'सेवाश्रय' की पहल की। ​​बंगाल के विभिन्न हिस्सों के लोगों सहित डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करके मुझे तहे दिल से खुशी हुई।

सेवाश्रय डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के विश्वास, भरोसे और भरोसे का एक विश्वसनीय सेवा केंद्र बन गया है। मैंने वादा किया था कि यह सेवाश्रय फिर से लौटेगा।' उन्होंने आगे लिखा है, 'डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों की सेवा के लिए सेवाश्रय-2 पहल को फिर से शुरू किया जा रहा है।'

कब और कहां मिलेगी 'सेवाश्रय 2' की सेवाएं?

तृणमूल सांसद ने अपने पोस्ट में बताया कि 'सेवाश्रय 2' का स्वास्थ्य शिविर इसी साल 1 दिसंबर से शुरू होकर 22 जनवरी 2026 तक चलेंगे। अभिषेक बनर्जी ने लिखा है कि 24 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों में मेगा कैंप लगाए जाएंगे। 'सेवाश्रय 2' की शुरुआत होने के बाद स्वास्थ्य शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।

'सेवाश्रय 2' का पूरा कार्यक्रम

महेशतला विधानसभा केंद्र : 1-7 दिसंबर

मेटियाबुरुज विधानसभा केंद्र : 8-14 दिसंबर

बजबज विधानसभा केंद्र : 15-21 दिसंबर

विष्णुपुर विधानसभा केंद्र : 22-30 दिसंबर

सतगछिया विधानसभा केंद्र : 2-8 जनवरी

फलता विधानसभा केंद्र : 9-15 जनवरी

डायमंड हार्बर विधानसभा केंद्र : 16-22 जनवरी

Prev Article
बालू तस्करी मामले में 7 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने अरुण सराफ को किया गिरफ्तार, क्या है यह पूरा मामला?
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: