VIP रोड को सॉल्टलेक से दक्षिणदाड़ी के पास जोड़ने वाले बेली ब्रिज को यातायात के लिए जल्द खोल दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस महीने के अंत तक VIP रोड के पास केष्टोपुर खाल पर बने दूसरे ब्रिज को यातायात के लिए खोल देने की योजना बनायी गयी है।
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए KMDA के अधिकारियों ने बताया कि ब्रिज पर एक हिस्से को जोड़ने का काम पूरा हो चुका है और गार्डर को लॉन्च किया जा चुका है।
बताया जाता है कि इस ब्रिज की ओर जाने वाली दोनों तरफ की सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। संभावना जतायी जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। सरकारी सूत्रों के हवाले से TOI की मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक बार ब्रिज का निर्माण पूरा होकर यह यातायात के लिए तैयार हो जाता है, उसके बाद ही इसके आधिकारिक उद्घाटन की तारीख तय कर ली जाएगी।
पर कब तक हो सकता है इस ब्रिज का उद्घाटन?
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी तक बेली ब्रिज को यातायात के लिए खोल दिया जा सकता है। गौरतलब है कि VIP रोड पर दक्षिणदाड़ी से गोलाघाटा के बीच लगभग 30 मीटर लंबे कोलकाता की ओर जाने वाले स्ट्रेच को इस महीने के शुरुआत में बंद कर दिया गया था। उस समय KMDA ब्रिज के गार्डर को लगा रही थी।
वर्तमान में लेक टाउन में जो बेली ब्रिज है, उससे होकर सिर्फ एकतरफा आवाजाही, सॉल्टलेक से VIP रोड ही आया जा सकता है। लेकिन नए और दूसरे बेली ब्रिज का निर्माण पूरा होने के बाद जब इसे आम यातायात के लिए खोल दिया जाएगा, तब इससे होकर दोतरफा आवाजाही की जा सकेगी।
बताया जाता है कि इस ब्रिज की लंबाई करीब 42.6 मीटर और चौड़ाई 7.5 मीटर है। ब्रिज 2 लेन का है, जिससे होकर दोनों तरफ गाड़ियां आ-जा सकेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस ब्रिज के निर्माण में लगभग ₹6.2 करोड़ का खर्च आया है।
KMDA के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि नए बेली ब्रिज के खुल जाने से न सिर्फ उल्टाडांगा और हडको मोड़ पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा बल्कि सॉल्टलेक AK और AJ ब्लॉक मोड़ जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर भी ट्रैफिक के घनत्व को कम करने में मदद मिलेगी। बता दें, पहला बेली ब्रिज जो लेक टाउन को सॉल्टलेक AE ब्लॉक से जोड़ता है, का निर्माण सितंबर 2019 में किया गया था।