नई दिल्ली : ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने दीपक रस्तोगी को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति मौजूदा CFO हरीश अबिचंदानी के इस्तीफे के बाद की गई है। यह जानकारी कंपनी द्वारा नियामक फाइलिंग में दी गई।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बताया कि कंपनी की बोर्ड बैठक जो 19 जनवरी 2025 को हुई है उसमें दीपक रस्तोगी को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त करने के लिए मंजूरी दी गई। साथ ही दीपक रस्तोगी मुख्य प्रबंधकीय कर्मी और सीनियर मैनेजमेंट टीम के सदस्य भी होंगे। यह नियुक्ति 20 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।
कंपनी ने यह भी कहा कि बोर्ड ने हरीश अबिचंदानी के CFO पद से इस्तीफे को नोट किया है, जो 19 जनवरी 2026 की समाप्ति के बाद प्रभावी हुई। अपने इस्तीफे के पत्र में हरीश अबिचंदानी ने कहा कि उन्होंने निजी कारणों से यह फैसला लिया है।