🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

SIR का काम नियमानुसार हो रहा है या नहीं...इसकी जांच के लिए चुनाव आयोग भेज रहा 12 रोल ऑब्जर्वर

SIR में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लगभग हर दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम आदि हो रहा है। अब चुनाव आयोग ने इन घटनाओं को रोकने के लिए राज्य में 12 और रोल ऑब्जर्वर भेजने का फैसला लिया है।

By Shubhrajit Chakraborty, Posted By : Moumita Bhattacharya

Jan 20, 2026 17:24 IST

राज्य के कई जिलों में SIR का काम नियमानुसार नहीं किया जा रहा है। यह शिकायत मिलने के बाद अब चुनाव आयोग 12 अतिरिक्त रोल ऑब्जर्वरों को राज्य में भेजने वाला है। इन रोल ऑब्जर्वरों का काम इस बात की जांच करना है कि SIR के सभी कार्यों में नियमों का सटीकता के साथ पालन किया जाए और राज्य में चल रहे SIR के काम में कोई भ्रष्टाचार न हो।

बता दें, चुनाव आयोग ने इससे पहले भी SIR के कार्यों की जांच के लिए रोल ऑब्जर्वरों की नियुक्ति की थी।

राज्य के अलग-अलग हिस्सों से SIR को लेकर कई शिकायतें सामने आ रही हैं। लगभग हर दिन BLO के बीमार पड़ने या फिर मौत की खबरें आ रही हैं। SIR में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लगभग हर दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम आदि हो रहा है। अब चुनाव आयोग ने इन घटनाओं को रोकने के लिए राज्य में 12 और रोल ऑब्जर्वर भेजने का फैसला लिया है।

कौन से 12 लोगों को रोल ऑब्जर्वर बनाया गया है?

जानकारी के मुताबिक जिन 12 लोगों को रोल ऑब्जर्वर बनाया गया है उनमें शामिल हैं -

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव IAS प्रसन आर

संयुक्त सचिव IAS गया प्रसाद

व्यक्तिगत प्रशिक्षण विभाग के संयुक्त सचिव पी बाला किरण

फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन विभाग के संयुक्त सचिव रवि शंकर

नेशनल मेडिकल कमीशन के सचिव राघव लंगर

विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव शशांक मिश्रा

पोर्ट्स एंड शिपिंग विभाग सचिव IAS वेंकटेसपति

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव वी किरण गोपाल

सचिव हर्ष मंगला

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के CEO नंद कुमारम

फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के संयुक्त सचिव देवेश देवल

वाणिज्य विभाग के गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस की अतिरिक्त CEO निशिता उपाध्याय

राज्य में SIR को लेकर हाल की स्थिति देश भर में चर्चा का विषय बन गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लॉजिकल गड़बड़ियों की पूरी सूची सार्वजनिक की जानी चाहिए। इसके साथ ही सुनवाई के दौरान मतदाताओं से लिए गए दस्तावेजों के लिए रसीदें भी देनी चाहिए। कुल मिलाकर राज्य में SIR की स्थिति खराब होती जा रही है। चुनाव आयोग को उम्मीद है कि नए रोल ऑब्जर्वर की नियुक्ति से स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी।

Prev Article
कोलकाता की हवा हुई 'जहरीली' : हाई कोर्ट ने खुद संज्ञान लेने के बाद किया मामला दर्ज
Next Article
इस महीने के अंत तक खुल जाएगा VIP रोड-सॉल्टलेक के बीच दूसरा बेली ब्रिज

Articles you may like: