साल 2026 के विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से हुगली का सिंगुर सभी राजनैतिक पार्टियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी जगह पर जनसभा को संबोधित किया था जहां कभी टाटा अपनी फैक्ट्री बनाना चाहता था। इस दिन उम्मीद की जा रही थी कि जिले और खासकर सिंगुर निवासियों के लिए पीएम मोदी कोई बड़ी घोषणा करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
इससे लोग 'हताश' जरूर हुए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उसी सिंगुर में जनसभा को संबोधित करने वाली हैं।
Zee मीडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 28 जनवरी को मुख्यमंत्री सिंगुर में जनसभा को संबोधित कर सकती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, संभावना जतायी जा रही है कि वह यहां से कोई बड़ी घोषणा भी कर सकती हैं। पर क्या?
वर्ष 2006 में तत्कालिन वामफ्रंट की सरकार की सिंगुर में टाटा नैनो बनाने की फैक्ट्री की योजना के सामने चट्टान की तरह विरोधी नेता ममता बनर्जी अड़ गयी थी। इसी आंदोलन ने साल 2011 में विधानसभा चुनावों में बाजी पूरी तरह से पलट कर रख दी थी। चुनावों के नतीजे तृणमूल के पक्ष में गए और पहली बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ममता बनर्जी बैठीं।
अब एक बार फिर से राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है और इस बार फिर से सिंगुर चर्चाओं में छाया हुआ है। पिछले दिनों सिंगुर की सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया था कि कानून-व्यवस्था ठीक रहने पर ही निवेश आएगा।
दूसरी ओर सिंगुर में ही वेयरहाउस बनाने के लिए नाहर इंडस्ट्रीयल एंटरप्राइजेज लिमिटेड को राज्य सरकार 11.35 एकड़ की जमीन दे रही है। इस जमीन पर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म के नए वेयरहाउस बनाए जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि इससे रोजगार बढ़ेगा।