🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

हावड़ा-कटवा लाइन में व्यस्त समय में ट्रेन सेवा ठप, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

कब सामान्य होगी ट्रेन सेवा? क्या जानकारी मिली है?

By तुहिना मंडल, Posted by: श्वेता सिंह

Jan 04, 2026 21:26 IST

हुगलीः रविवार शाम साढ़े छह बजे हावड़ा-कटवा लोकल ट्रेन सेवा बाधित हो गई। बांसबेड़िया स्टेशन में प्रवेश से पहले अप कटवा लोकल की पैंटोग्राफ तार टूट गई, जिससे ट्रेन वहीं रुक गई। उसी समय बंडेल से मेंटेनेंस टीम को बुलाया गया, लेकिन इस वजह से अप कटवा लाइन पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। चुंचुड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एक अप कटवा लोकल लगभग एक घंटे तक यात्रियों के साथ खड़ी रही। हालांकि डाउन और रिवर्स लाइन से बंडेलऔर बर्धमान मेन लाइन पर अन्य ट्रेनों का परिचालन जारी रहा।

एक यात्री ने बताया कि वह हावड़ा से कटवा जा रहे थे और अचानक ट्रेन रुक गई। उन्होंने कहा, "हमें पता चला कि पैंटोग्राफ में समस्या हुई है। कैसे गंतव्य तक पहुंचेंगे, कुछ समझ नहीं आ रहा।"

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बेद प्रकाश ने बताया कि "ओवरहेड तार में समस्या आई थी। हमारी मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंच गई है। कुछ ही समय में ट्रेन सेवाएं फिर से सामान्य हो जाएंगी।"

यात्री इस तकनीकी बाधा से परेशान हैं, लेकिन रेलवे अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी ट्रेनें नियमित समय पर चलेंगी।

इस तकनीकी खराबी के चलते हावड़ा-कटवा सेक्शन के यात्रियों को लगभग 1-2 घंटे की देरी का सामना करना पड़ा। अगर ऐसे हादसे नियमित रूप से होते हैं, तो दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। रेलवे प्रशासन को लाइन में रख-रखाव और समय पर सर्विस सुनिश्चित करने की जरूरत है।

Prev Article
आरामबाग उत्सव में भीड़ बेकाबू , जीत को देखने की होड़ में भगदड़

Articles you may like: