हुगलीः हुगली जिले के आरामबाग में सोमवार रात अरामबाग उत्सव के आखिरी दिन हालात बेकाबू हो गए। टॉलीवुड स्टार जीत को देखने के लिए अरामबाग बॉयज़ हाई स्कूल मैदान में उमड़ी भारी भीड़ के चलते भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। अफरातफरी में दो लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जबकि कई दर्शक अस्वस्थ हो गए।
पुलिस के अनुसार, घायलों में एक की पहचान शेख मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है जो अरामबाग का ही निवासी है। घटना के दौरान व्यवस्था संभाल रहे कुछ पुलिसकर्मी भी गिरकर घायल हुए। भीड़ के दबाव और हड़बड़ी के बीच 14 बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए थे जिन्हें बाद में पुलिस ने सुरक्षित ढूंढकर परिवारों को सौंप दिया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शाम करीब सात बजे जीत मंच पर पहुंचे। उन्होंने गीत गाकर और फिल्मों के संवाद बोलकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इसी दौरान कुछ लोगों को मंच पर बुलाने से उत्साह और बढ़ गया और बड़ी संख्या में दर्शक आगे बढ़ने लगे। स्थिति तब और बिगड़ गई, जब अभिनेता ने मंच से दर्शकों की ओर टेडी बियर और चॉकलेट उछालनी शुरू की। इन्हें पकड़ने की होड़ में पीछे खड़े लोग आगे धक्का देने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक हुई धक्का-मुक्की से कई लोग घबरा गए और बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। इसी अफरातफरी में कुछ दर्शक गिर पड़े और भगदड़ की स्थिति बन गई। घायलों को रात में ही अस्पताल ले जाया गया। हंगामे के दौरान कुछ अस्थायी दुकानों को भी नुकसान पहुंचा।
पुलिस का कहना है कि जिस मैदान की क्षमता लगभग पांच हजार दर्शकों की है, वहां क्षमता से कहीं अधिक लोग प्रवेश कर गए थे। अत्यधिक भीड़ और नियंत्रण की कमी के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई। फिलहाल हालात काबू में हैं और पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है।