जयपुर: आईआईटी कानपुर के एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस को छात्र के कमरे से एक छोटा सा हाथ से लिखा नोट मिला है, जिस पर लिखा था— “सॉरी एवरीवन”। पुलिस के अनुसार, छात्र का नाम जय सिंह मीणा (26) था। वह राजस्थान के अजमेर का रहने वाला था और आईआईटी कानपुर में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था। वह बायोलॉजिकल साइंस और बायोइंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। उनका शव आईआईटी कानपुर के हॉस्टल से बरामद किया गया।
कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर) ने बताया कि जय आईआईटी के ई-ब्लॉक हॉस्टल के कमरा नंबर 148 में रहता था। सोमवार को काफी देर तक जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने कमरे में जाकर उन्हें पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
आईआईटी कानपुर प्रशासन ने बताया कि जय जुलाई 2020 में संस्थान में पढ़ने आया था। उन्हें एक मेधावी और होनहार छात्र बताया गया है। संस्थान में 28 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी थीं और जय भी छुट्टी में घर जाने की योजना बना रहा था। जय के रूममेट पहले ही छुट्टी में घर जा चुका था। जब लंबे समय तक दरवाजा नहीं खुला, तब हॉस्टल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई। इस साल आईआईटी कानपुर में छात्रों की मौत के यह तीसरा मामला बताया जा रहा है।