देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ है। यहां दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 60 लोग घायल हो गए। घायलों में से 10 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। ये सभी लोग एक जलविद्युत परियोजना के काम से जुड़े थे। यह हादसा मंगलवार रात चमोली जिले के विष्णुगढ़–पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की सुरंग के अंदर हुआ। अधिकारियों के अनुसार, एक ट्रेन में अधिकारी और मजदूर सवार थे, जबकि दूसरी ट्रेन सामान ले जा रही थी। दोनों ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन में कुल 109 लोग मौजूद थे। इनमें से करीब 60 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है और फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। चमोली के उप-जिलाधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को गोपेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह सुरंग विष्णुगढ़–पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना का हिस्सा है। इसी सुरंग का इस्तेमाल परियोजना में काम करने वाले कर्मचारियों और जरूरी सामान को ले जाने के लिए किया जा रहा था। गौरतलब है कि चमोली जिले में हेलंग और पीपलकोटी के बीच अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना बनाई जा रही है। इस परियोजना में चार टरबाइन लगेंगी, जिनसे हर टरबाइन 111 मेगावाट बिजली पैदा करेगी। इस काम को अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।