मुंबई: साल के आख़िरी दिन बाज़ार खुलते ही चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 31 दिसंबर बुधवार को देश के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी की कीमत लगभग 6 प्रतिशत या 15 हजार 60 रुपये घट गई। इस गिरावट के बाद प्रति किलो चांदी की कीमत 2 लाख 35 हजार 952 रुपये हो गई।
चांदी के साथ-साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत में भी गिरावट आई। 0.40 प्रतिशत की कमी के साथ 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख 36 हजार 124 रुपये हो गई।
देश के बाज़ार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी 2025 के आख़िरी दिन चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। कॉमेक्स में चांदी की प्रति औंस कीमत बुधवार को लगभग 7 प्रतिशत गिरकर 72 डॉलर हो गई। इसी सोमवार यानी 29 दिसंबर को चांदी की कीमत ने नया रिकॉर्ड बनाया था, जब प्रति औंस कीमत 83.62 डॉलर पहुंच गई थी। उस स्तर से पिछले दो दिनों में चांदी की कीमत में काफ़ी गिरावट आई है।
चांदी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोना और प्लैटिनम जैसी दो अन्य कीमती धातुओं की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। स्पॉट गोल्ड की प्रति औंस कीमत 0.30 प्रतिशत घटकर 4 हजार 334 डॉलर हो गई। पिछले शुक्रवार को सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड बनाया था। वहीं स्पॉट प्लैटिनम की प्रति औंस कीमत 3.4 प्रतिशत गिरकर 2 हजार 123 डॉलर हो गई।
बाज़ार विशेषज्ञों का कहना है कि सोना, चांदी और प्लैटिनम जैसी धातुओं में नए रिकॉर्ड बनने के बाद कीमतों में काफ़ी गिरावट आई है। उनके अनुसार निवेशकों द्वारा प्रॉफिट बुकिंग किए जाने के कारण ही कीमतों में यह गिरावट देखने को मिली है। हालांकि कीमतों में गिरावट के बावजूद पिछले एक साल में निवेशकों को इन सभी धातुओं से भारी रिटर्न मिला है। वर्ष 2025 में चांदी की कीमत में 161 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सोने की कीमत में लगभग 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं इस साल प्लैटिनम की कीमत 135 प्रतिशत बढ़ी है।