नयी दिल्लीः वंदे भारत एक्सप्रेस अब और अधिक गतिशील होने जा रही है। अगले ही वर्ष देश की पहली वंदे भारत स्लीपर कोच यात्री ट्रेन शुरू होने की संभावना है। यह ट्रेन हावड़ा से नई दिल्ली के बीच चलेगी। उससे पहले इस ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। मंगलवार को यह ट्रायल सफल रहा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कोटा–नागदा सेक्शन में कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) की निगरानी में यह ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस दौरान ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली।
ट्रेन के संचालन के समय यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं होगी, इसकी भी जांच की गई। इसके लिए पानी से भरे गिलास का प्रयोग किया गया। अधिकारियों के अनुसार, 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने के बावजूद पानी की एक बूंद भी नहीं छलकी।
इस ट्रायल रन का वीडियो रेल मंत्री ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षण में लंबी दूरी के लिए तैयार स्लीपर वेरिएंट की उन्नत तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। वीडियो के अनुसार ट्रायल के दौरान ट्रेन की गति 182 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई।
रेल सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन सामान्य वंदे भारत एक्सप्रेस से अलग होगी। मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में केवल चेयर कार होती है और वे दिन के समय चलती हैं जबकि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह रात में और लंबी दूरी की यात्राओं के लिए उपयुक्त हो। इस ट्रेन के सभी कोच एसी थ्री-टियर होंगे और कुल 16 कोच होंगे।
जानकारी के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली लगभग डेढ़ से पौने दो घंटे पहले पहुंच जाएगी। इन अत्याधुनिक कोचों का निर्माण भारतीय रेलवे के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल रन में आरामदायक यात्रा और अन्य सभी मानकों पर ट्रेन सफल पाई गई। हालांकि, यात्रियों के साथ नियमित संचालन शुरू करने से पहले इस ट्रेन के और भी कई ट्रायल रन किए जा सकते हैं।