नई दिल्ली: दोनों के बीच पिछले सात वर्षों से रिश्ता था। अब दोनों परिवारों की मौजूदगी में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी प्रेमिका अवीवा बेग को विवाह का प्रस्ताव दिया। आज बुधवार को राजस्थान के रणथंभौर में प्रियंका के पुत्र की प्रेमिका अवीवा बेग के साथ औपचारिक सगाई होने जा रही है। दोनों परिवारों की सहमति से यह सगाई तय हुई है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में रेहान और अवीवा विवाह के बंधन में बंध जाएंगे।
सोमवार को विज़ुअल आर्टिस्ट रेहान ने इंटीरियर डिज़ाइनर अवीवा को शादी का प्रस्ताव दिया था। कुछ दिन पहले ही अवीवा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रेहान के साथ अपनी तस्वीरें साझा की थीं, जिसके बाद से इस जोड़ी की तस्वीरें चर्चा में हैं।
दादा और मामा की तरह ही दून स्कूल से हायर सेकेंडरी पास करने के बाद रेहान राजनीति में उच्च शिक्षा के लिए लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज़ गए। वे दस वर्ष की उम्र से ही वाइल्डलाइफ और स्ट्रीट फोटोग्राफी कर रहे हैं। 2021 में उन्होंने दिल्ली के बीकानेर हाउस में अपनी तस्वीरों की पहली स्वतंत्र प्रदर्शनी आयोजित की थी।
वहीं, दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई करने के बाद हरियाणा की ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज़्म में डिग्री हासिल करने वाली अवीवा दिल्ली के व्यवसायी इमरान बेग की बेटी हैं। अपनी मां नंदिता बेग की तरह वे भी अब इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। फोटोग्राफी में भी उनकी रुचि है। बताया गया है कि नंदिता, प्रियंका की पुरानी मित्र हैं।
सूत्रों के अनुसार गांधी परिवार मंगलवार को ही रणथंभौर पहुंच चुका है। सगाई के साथ-साथ वे नए साल का जश्न मनाने और वाइल्डलाइफ पार्क घूमने की भी योजना बना रहे हैं।