🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

महज 56 गेंदों में शतक, रोहित का रिकॉर्ड तोड़कर सरफराज का अगरकर को संदेश- क्या फिर भी रहेंगे नजरअंदाज?

हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सरफराज खान ने 65.80 की औसत और 203.09 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए थे।

By तानिया रॉय, Posted by: रजनीश प्रसाद

Dec 31, 2025 15:50 IST

जयपुरः विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से सरफराज खान ने एक तूफानी पारी खेली। जयपुर के मैदान पर गोवा के खिलाफ चौथे राउंड का मुकाबला मानो उनके एकल प्रदर्शन का मंच बन गया। सिर्फ 56 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने रोहित शर्मा का सबसे तेज लिस्ट ए शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहीं नहीं रुके उन्होंने 75 गेंदों में विस्फोटक 157 रन ठोक दिए।

शतक तक पहुँचने के लिए सरफराज ने 8 छक्के लगाए जबकि पूरी पारी में उन्होंने 14 छक्के और 9 चौके जड़े। उनकी स्ट्राइक रेट 209 से भी ऊपर रही मानो हर गेंद हमला करने का हथियार हो। पिछले हफ्ते रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ 62 गेंदों में शतक लगाया था लेकिन सरफराज ने उससे भी तेज ज्यादा आक्रामक और ज्यादा विस्फोटक शतक लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।

लाल गेंद के क्रिकेट में सरफराज खान की प्रतिभा लंबे समय से चर्चा में रही है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 63.15 है जिसमें 16 शतक और उतनी ही अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि टी-20 क्रिकेट में उन्होंने पहले अपनी पहचान बनाई थी। 2015 में महज 17 साल की उम्र में आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर के रूप में उन्होंने पदार्पण किया। उनकी रचनात्मक और आकर्षक बल्लेबाजी ने उन्हें जल्दी ही प्रशंसकों का पसंदीदा बना दिया हालांकि बाद में सफेद गेंद के क्रिकेट में उनका सफर कुछ मुश्किल हो गया।

फिटनेस में शानदार बदलाव के बाद सरफराज अब तीनों फॉर्मेट में खुद को फिर से साबित कर रहे हैं। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 65.80 की औसत और 203.09 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए। इसके चलते उन्हें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में जगह मिली। इस दौरान उन्होंने विरोधी गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस कर दिया। उनके साथ मुशीर खान और हार्दिक तोमर के अर्धशतकों की मदद से मुंबई ने 8 विकेट पर 444 रन बनाए जो उनका दूसरा सबसे बड़ा लिस्ट ए स्कोर है।

2025 के आखिरी दिन आया यह शतक सरफराज के लिए बेहद खास है। लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने के बाद वे फिर से चर्चा के केंद्र में हैं। जयपुर की पिच पर उनकी इस पारी के दौरान गोवा की ओर से खेलने उतरे अर्जुन तेंदुलकर से भी उनका सामना हुआ। अर्जुन की छह गेंदों पर उन्होंने 11 रन बनाए संक्षिप्त सही लेकिन मुकाबले का एक रोचक अध्याय जरूर रहा।

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में यह सरफराज खान का पहला शतक और लिस्ट ए क्रिकेट में उनका तीसरा शतक है। उत्तराखंड के खिलाफ 55 रन उनका पिछला सर्वोच्च स्कोर था। अब गोवा के खिलाफ 75 गेंदों में 157 रनों की इस विस्फोटक पारी ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है। रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रचते हुए उन्होंने साबित कर दिया कि सफेद गेंद के क्रिकेट में उनकी प्रतिभा अब भी असीम है।

Prev Article
2026 में खुशखबरी? शमी को लेकर बड़ा सार्वजनिक अपडेट
Next Article
ऋतुराज का शानदार शतक, श्रेयस पर दबाव- भारतीय चयनकर्ताओं के लिए काम और मुश्किल

Articles you may like: