राजकोटः साल का अंत जीत के साथ करना हर क्रिकेटर चाहता है। बंगाल की टीम भी इससे अलग नहीं थी। उम्मीद के मुताबिक उन्होंने 2025 का साल जीत के साथ खत्म किया और यह जीत बेहद बड़ी रही जो काफी हद तक अप्रत्याशित थी। विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबला बहुत जल्दी खत्म हो गया। बंगाल ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।
राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड ए में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू कश्मीर की टीम महज 63 रन ही बना सकी। 20.4 ओवर में पूरी टीम ऑलआउट हो गई। विपक्ष के इस स्कोर से ही साफ हो गया कि मैच में किस टीम का दबदबा रहा। बंगाल के तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार ने विरोधी टीम को पूरी तरह तहस नहस कर दिया। शमी ने 2 विकेट, आकाश दीप ने 4 विकेट और मुकेश कुमार ने भी 4 विकेट झटके।
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। टीम ने 9.4 ओवर में ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। अभिषेक पोरेल 30 रन और सुदीप कुमार घरामी 25 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 4 रन बनाकर आउट हो गए।
इस मैच में सभी की निगाहें जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी और बंगाल के बल्लेबाजों के बीच की टक्कर पर थीं। आकिब नबी इस समय घरेलू क्रिकेट के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक माने जा रहे हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजों की ओर से उन्हें चुनौती देने लायक रन नहीं बन पाए। फिर भी आकिब नबी ने कोशिश की और उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन का विकेट लिया।
क्रिकेट मैचों में अक्सर कोई न कोई रिकॉर्ड बनता या टूटता है कभी किसी खिलाड़ी का, तो कभी पूरी टीम का। विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल और जम्मू-कश्मीर के बीच इस मैच में कौन कौन से रिकॉर्ड बने या टूटे इसका हिसाब किताब अब बीसीसीआई को अलग से लगाना होगा।