🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

पीएम मोदी के निशाने पर तृणमूल सरकार, कहा - चल रहा है 'महा-जंगलराज', टाटा की वापसी का मुद्दा...!

बातों-बातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जरूर जता दिया कि निवेश के लिए कानून-व्यवस्था को बनाए रखना बहुत जरूरी है।

By Kaushik Bhattacharya, Posted By : Moumita Bhattacharya

Jan 18, 2026 18:53 IST

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान विपक्षी पार्टियां बिहार को 'जंगलराज' करार देती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में पिछले 15 सालों से चल रहे तृणमूल कांग्रेस के शासन काल को 'महा-जंगलराज' करार दिया। रविवार को उन्होंने सिंगुर में जनसभा को संबोधित किया। मालदह की सभा की तरह ही यहां भी उन्होंने घुसपैठ का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'देश की सुरक्षा के साथ तृणमूल खिलवाड़ कर रही है।'

पिछले कुछ दिनों से भाजपा के छोटे-बड़े नेताओं ने सिंगुर में फिर से उद्योग के वापस लौटने, टाटा को वापस लौटाने की उम्मीद जगायी थी लेकिन रविवार को सिंगुर में अपनी सभा के संबोधन में पीएम मोदी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा। इससे स्थानीय लोगों में निराशा देखी जा रही है।

हालांकि उन्होंने बातों-बातों में यह जरूर जता दिया कि निवेश के लिए कानून-व्यवस्था को बनाए रखना बहुत जरूरी है।

दिल्ली-बिहार का दिया हवाला

सभा की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार का मुद्दा उठाया। पिछले साल नवंबर में भाजपा ने भारी बहुमत से पाट्लीपुत्र पर अपना कब्जा जमाया। इस वजह से प्रधानमंत्री खासे उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा, 'NDA ने बिहार में जंगलराज को रोक दिया है। अब पश्चिम बंगाल में तृणमूल के महा-जंगलराज को रोकना होगा।'

Read Also | तृणमूल पर बरसे PM मोदी, कहा - जरूरतमंदों की दुश्मन है TMC, 'बदलना जरूरी' का दिया नारा

इसके साथ ही उन्होंने इस साल बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नारा भी लगाया 'पाल्टानो दरकार, चाई बिजेपी सरकार' (बदलाव जरूरी है, चाहिए भाजपा सरकार)। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार का उदाहरण देते हुए कहा, 'वे भी ऐसा ही कर रहे थे। जनता ने विदा कर दिया।'

बंगाल में सब कुछ है लेकिन...

किसी जमाने में हुगली नदी के दोनों किनारों पर छोटे-बड़े कारखाने हुआ करते थे लेकिन अब उनमें से अधिकांश ही बंद पड़ चुके हैं। नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर कहा, 'पश्चिम बंगाल का सामर्थ्य काफी है। बड़ी-बड़ी नदियां हैं। विशाल तटवर्तीय इलाके हैं, उर्वर जमीन है...सब कुछ है यहां। इसलिए संभावनाएं भी काफी ज्यादा है।'

राज्य के निवासियों की बुद्धि की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'यहां के लोगों में बुद्धि, प्रतिभा, सामर्थ्य सब कुछ है। लेकिन...' निवेश के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट किया कि निवेश सिर्फ तभी होगा तब कानून-व्यवस्था बनी रहेगी। कॉलेजों में बलात्कार और हिंसा को रोकने के लिए भाजपा सरकार को सत्ता में लाएं। संदेशखाली जैसी घटनाएं नहीं घटेंगी। हजारों शिक्षकों को अपनी नौकरी नहीं गंवानी पड़ेगी।

लागू होगी 'एक जिला, एक उत्पाद' नीति

पीएम मोदी ने कहा कि अगर बंगाल में भाजपा की सरकार आती है तो 'एक जिला, एक उत्पाद' की नीति लागू होगी। इसका मतलब हुआ कि अगर किसी जिले में कोई खास या ऐतिहासिक वस्तु का उत्पादन होता है तो उसे प्रोत्साहित और प्रसार में मदद की जाएगी। उन्होंने कहा, 'इस जिले में धनियाखाली साड़ी है, जूट है, हस्तशिल्प की दूसरी सामग्रियां हैं। उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।'

उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के खिलाफ जूट को लेकर भी उनकी कई योजनाएं हैं। भाजपा बार-बार आरोप लगाती रही है कि केंद्र की योजनाओं को राज्य में लागू नहीं होने दिया जाता है। रविवार की सभा से पीएम मोदी ने भी उसी बात को दोहराया।

सेवा करना चाहता हूं मां-बहनों की, लेकिन...

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'मैं बंगाल की मां-बहनों की सेवा करना चाहता हूं लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार यहां केंद्र सरकार की योजनाओं को आप तक पहुंचने नहीं देती है।' इसके बाद कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं बार-बार राज्य सरकार को पत्र लिखता हूं। लेकिन मुख्यमंत्री मेरा पत्र पढ़ती ही नहीं हैं। कम से कम अधिकारियों को तो पढ़ने दें।'

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की पीएम मत्स्य सम्पदा परियोजना में बंगाल के जिले रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा कि तृणमूल राज्य के मछुआरों के भविष्य को लेकर खेल रही है।

Read Also | वंदे भारत स्लीपर से लेकर अमृत भारत एक्सप्रेस तक...पीएम मोदी ने कौन सी ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी मालदह रैली से घुसपैठ के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने रविवार को भी यह मुद्दा उठाया। मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस देश और राज्य की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने राज्य के युवाओं को सावधान रहने का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस यहां घुसपैठियों को कई फायदे दे रही है। उन्हें बचाने के लिए वह धरने पर बैठते हैं। असल में घुसपैठिए ही उनका वोट बैंक हैं। इसीलिए वे इतने लोकप्रिय हैं। तृणमूल कांग्रेस उन्हें बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

जनसभा से पहले पीएम मोदी ने हुगली में 830 करोड़ रुपये की एक परियोजना का उद्घाटन किया। हुगली के बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का शिलान्यास करने के अलावा, उन्होंने जयरामबाटी-मयनापुर रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। उन्होंने तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस के साथ एक लोकल ट्रेन भी लॉन्च की। उन्होंने इलेक्ट्रिक कटमरैन सर्विस का उद्घाटन किया। इस स्पेशल एयर-कंडीशन्ड लॉन्च में 50 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं।

Prev Article
सिंगूर में चुनावी शोर, हकीकत में बेरोजगारी और बंजर जमीन

Articles you may like: