SIR की सुनवाई की प्रक्रिया को लेकर राज्य के कई इलाकों में काफी हंगामा मचा है। मंगलवार को उत्तर और दक्षिण दोनों 24 परगना के अलग-अलग ब्लॉक के BDO ऑफिस में तोड़फोड़ की घटनाएं घटी।
सिर्फ इतना ही प्रदर्शनकारियों ने राज्य मार्ग पर टायर जलाकर उसे अवरोध भी कर दिया जिस वजह से काफी देर तक यातायात ठप्प पड़ गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
रसीद की मांग पर बासंती में बवाल
SIR की सुनवाई प्रक्रिया में रसीद की मांग पर दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती में काफी हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश होने के बावजूद दस्तावेज जमा करने के बाद कोई रसीद नहीं दी जा रही है। आरोप है कि घटना के विरोध में BDO ऑफिस में मौजूद सोनाखाली कर्मतीर्थ सुनवाई केंद्र में तोड़फोड़ की गयी।
इसके साथ ही बासंती राज्य मार्ग पर भी अवरोध किया गया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि विभिन्न बहानों से पिछले लंबे समय से उन्हें SIR की सुनवाई के लिए बुलाकर परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताते समय सुनवाई केंद्र के काफी सामानों को नुकसान पहुंचाया है। घटना की जानकारी मिलते ही बासंती थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयी और परिस्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया।
सुनवाई के लिए बुलाकर परेशान करने का आरोप
उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली 1 ब्लॉक में SIR की सुनवाई के लिए बुलाकर परेशान करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया जाता है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पहले BDO और उनके ऑफिस के कर्मचारियों से तीखी झड़प हुई और उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने BDO ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर नैजेट थाना की पुलिस पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया। इस बारे में BDO सायंतन सेन ने कहा कि वे आम लोगों के लिए ही काम कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद लोग उन्हें गलत समझ रहे हैं।