SIR को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद ही आज यानी मंगलवार को नवान्न में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी गयी है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बैठक में राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
कोलकाता व हावड़ा के आसपास जो जिले मौजूद है, उनके जिलाधिकारियों से इस बैठक में शारीरिक रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। दूर-दराज के जिलों के अधिकारी वर्चुअली इस बैठक में शामिल होंगे।
पर क्यों बुलायी गयी है यह बैठक?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में विभिन्न परियोजनाओं को लेकर चर्चा होने वाली है। दोपहर 3 बजे नवान्न में होने वाली इस बैठक में मुख्य सचिव नंदिनी चक्रवर्ती की उपस्थिति भी उल्लेखनीय होगी।
बताया जाता है कि इस बैठक में 'बांग्लार बाड़ी' परियोजना के दूसरे चरण में और भी 16 लाख उपभोक्ताओं को शामिल करने की पहल की जाएगी। उन सभी उपभोक्ताओं को पहली किस्त भी दी जाएगी, जिस बारे में जिलाधिकारियों से बात की जा सकती है।
इसके अलावा 'पथश्री', 'आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान' (हमारा मुहल्ला-हमारा समाधान) परियोजनाओं की प्रगति को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक विकास परियोजनाओं की परिस्थिति के बारे में भी बातचीत की जाएगी। संभावना जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस बैठक में शामिल हो सकती हैं।