🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

मेसी कांड में G.O.A.T. इंडिया टूर के आयोजक सतद्रु दत्त को मिली सशर्त जमानत

पहले भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई फुटबॉल खिलाड़ियों को सतद्रु दत्त भारत लेकर आए थे लेकिन लियोनेल मेसी का G.O.A.T. इंडिया टूर उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 19, 2026 19:03 IST

गिरफ्तार होने के 38 दिनों बाद लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के G.O.A.T इंडिया टूर के आयोजक सतद्रु दत्त को आखिरकार अंतरिम जमानत दे दी गयी। सोमवार को विधाननगर अदालत ने उन्हें सशर्त जमानत दी। मिली जानकारी के अनुसार युवा भारती कांड में आरोपी सतद्रु दत्त को 20 हजार रुपए के मुचलके और इसी राशि के दो जमानती वारंट पर जमानत दी गयी है।

कोलकाता में मेसी के G.O.A.T. इंडिया टूर के दौरान फैली अव्यवस्था के मामले में 13 दिसंबर को एयरपोर्ट से सतद्रु को गिरफ्तार किया गया था। अब 1 महीने से भी अधिक समय जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत दे दी गयी है।

इस बारे में सतद्रु दत्त के वकील सौम्यजीत राहा ने कहा, "सतद्रु दत्त से पूछताछ की गयी थी। पूछताछ के बाद जांच कितनी आगे बढ़ी, यह जानने के लिए अदालत में आवेदन किया गया था। हमने जमानत के लिए भी आवेदन किया था। इस मामले के हर पहलु की जांच करने के बाद न्यायाधीश ने जमानत मंजूर कर दी है।"

इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई फुटबॉल खिलाड़ियों को सतद्रु दत्त भारत लेकर आए थे लेकिन लियोनेल मेसी का G.O.A.T. इंडिया टूर उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। 13 दिसंबर को कोलकाता से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। पहले दिन युवा भारती क्रीड़ांगन में लियोनेल मेसी का विशेष कार्यक्रम था जिसमें भारी अव्यवस्था फैल गयी थी।

मेसी के युवा भारती में प्रवेश करते ही वीआईपी भी मैदान में पहुंच गए और मेसी को घेरकर खड़े हो गए। आरोप लगा कि मेसी को वीआईपी अतिथियों ने इतना ज्यादा घेर लिया था कि हजारों रुपए खर्च कर वहां पहुंचे फैंस मेसी की एक झलक तक नहीं देख पाए थे। अव्यवस्था को देखते हुए मेसी को उनकी टीम ने निर्धारित समय से काफी पहले स्टेडियम से बाहर निकाल कर लेकर चली गयी थी।

इसके बाद ही फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। स्टेडियम में तोड़फोड़ की गयी, सोफा में आग लगा दी गयी। यहां तक कि मैदान में बिछाया गया कार्पेट और गमले तक को चुराकर लेकर चले जाने का आरोप लगाया गया। घटना के बाद ही G.O.A.T इंडिया टूर के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्त को उस समय कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया जब वह मेसी को छोड़ने गए थे। आखिरकार इस मामले में सतद्रु दत्त को जमानत मिल गयी।

Prev Article
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, चुनाव आयोग को जारी करनी होगी लॉजिकल गड़बड़ियों की सूची
Next Article
लेकटाउन में मेसी और माराडोना की मूर्ति कहीं सरकारी जमीन पर तो नहीं है स्थापित? हाई कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की

Articles you may like: