राजस्थान के भीलवाड़ा में शनिवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया है। एक तेज रफ्तार कार की ऊंट से टक्कर हो गई। हादसे में कार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद ऊंट कार की छत तोड़कर अंदर जाकर फंस गया, जिससे ऊंट भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। जानकारी के अनुसार, ब्यावर के रहने वाले बिजनेसमैन निकुंज चोपड़ा अपने परिवार के साथ इंदौर गए थे। वहां से दर्शन कर लौटते समय भीलवाड़ा के आसींद थाना इलाके में ब्राह्मणों की सरेरी गांव के पास यह हादसा हो गया। थाना प्रभारी श्रद्धा पंचौरी ने बताया कि निकुंज, पत्नी और दो बच्चों के साथ इंदौर से दर्शन कर लौट रहे थे।
कार को ब्यावर निवासी सलीम (40) चला रहा था। इस दौरान रात करीब 10 कार ऊंट से टकरा गई। ड्राइवर सलीम (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बिजनेसमैन, उनकी पत्नी अर्चना और दो बच्चे बेटा जेनम (13) बेटी निशंका (16) घायल हो गए। घायल नुकुंज ने बताया कि अचानक एक ऊंट सड़क पर आ गया। ड्राइवर जब तक कार को संभालता, इससे पहले ही टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऊंट कार की छत तोड़ते हुए सीधे अंदर सीटों पर जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी, जिससे ऊंट भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। ऊंट को जेसीबी की मदद से कार से बाहर निकाला जा सका है।