उधमपुर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आयोजित देविका प्रीमियर लीग (DPL) का पहला संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फेरिया सुपर किंग्स और चांदी टाइगर्स के बीच खेला गया। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के खेल मंत्री सतीश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस लीग में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि टूर्नामेंट से पहले पेशेवर खिलाड़ी नीलामी (ऑक्शन) का आयोजन किया गया जो पूरी तरह आईपीएल की तर्ज पर था। हर टीम में 16-17 खिलाड़ियों को नीलामी के जरिये चुना गया जिससे प्रतियोगिता और भी रोमांचक बन गई।
फेरिया सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश जम्वाल ने बताया कि देविका प्रीमियर लीग युवाओं को प्रेरित करने की दिशा में एक बेहतरीन पहल है। उन्होंने कहा कि उधमपुर की जनता का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला जो इस बात का संकेत है कि भविष्य में इस क्षेत्र से अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी उभर सकते हैं। उनके अनुसार इस तरह के आयोजन युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मंच देते हैं।
वहीं चांदी टाइगर्स के कप्तान अंकुश ने कहा कि उधमपुर में पहली बार इतने बड़े स्तर का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी से साफ है कि लोगों में क्रिकेट को लेकर गहरी रुचि और उत्साह है। यह टूर्नामेंट आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा।
फाइनल मैच के दौरान एएनआई से बातचीत में खेल मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि 18 साल बाद जम्मू-कश्मीर में हॉकी, फुटबॉल और कुश्ती जैसे खेलों के अंतरराष्ट्रीय आयोजन कराए गए हैं।
देविका प्रीमियर लीग का यह पहला संस्करण उधमपुर के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है जिसने स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान और मंच देने का काम किया है।