दुबई : आगामी टी-20 विश्व कप में भारत आकर खेलने से इनकार करने की जिद पर अड़ा बांग्लादेश। किसी का साथ न मिलने पर उसने पाकिस्तान से मदद मांगी थी लेकिन सुरक्षा के ‘बहाने’ पर राष्ट्रीय टीम को भारत न भेजने के इस ‘नाटक’ को अब ICC और बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। 7 फरवरी से विश्व कप शुरू होना है इसलिए टूर्नामेंट की तैयारियों के अंतिम चरण में ICC ने कड़ा कदम उठाया है। मैच स्थानांतरण की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ICC ने बांग्लादेश को समय-सीमा तय कर दी है। कई रिपोर्टों के अनुसार बांग्लादेश को 21 जनवरी तक विश्व कप में खेलने को लेकर अपना अंतिम फैसला बताना होगा। इतना ही नहीं अगर मुस्ताफिज़ुर–लिटन की टीम नहीं खेलती तो ICC उनकी जगह किसी अन्य टीम को मौका देगा।
ICC ने क्या कहा?
BCCI द्वारा मुस्ताफिज़ुर रहमान को IPL खेलने की अनुमति न देने के फैसले के बाद बांग्लादेश भड़क उठा। इसके बाद पिछले तीन हफ़्तों से इस मुद्दे पर खींचतान चल रही है। हालांकि मैच श्रीलंका में कराने की बांग्लादेश की मांग पर ICC ने कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी। सुरक्षा कारणों को ICC ने अनुचित माना। इसके बाद बांग्लादेश ने ग्रुप बदलने की भी अपील की लेकिन उसमें भी बात नहीं बनी।
अब ICC इस मुद्दे पर बांग्लादेश को और समय देने को तैयार नहीं है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है। ESPNCricinfo में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने बांग्लादेश को अंतिम निर्णय के लिए समय-सीमा दे दी है उसे 21 जनवरी तक अपना फैसला बताना होगा।
बांग्लादेश न खेले तो किसे मिलेगा मौका?
अगर बांग्लादेश टी-20 विश्व कप खेलने से इनकार करता है तो उसके लिए भी ICC ने विकल्प तैयार रखा है। ऐसी स्थिति में ICC रैंकिंग में बांग्लादेश के ठीक बाद मौजूद स्कॉटलैंड को मौका दिया जाएगा। यानी हर तरफ से बांग्लादेश दबाव में है। अगर 72 घंटे के भीतर बांग्लादेश अपना फैसला नहीं बदलता तो ICC उसके बिना ही विश्व कप कराने की दिशा में आगे बढ़ेगा।
क्योंकि भारत में सुरक्षा को लेकर कोई वास्तविक समस्या नहीं है। साथ ही आखिरी समय में कार्यक्रम या ग्रुप बदलना व्यावहारिक रूप से असंभव है। इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि अब दबाव में बांग्लादेश ही है।