जयपुर: राजस्थान के झालावाड़ जिले से मध्ययुगीन बर्बरता की एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। आरोप है कि एक महिला से प्रेम संबंध रखने के अपराध में एक युवक को अमानवीय यातनाएं दी गईं। पीड़ित युवक को जबरन पेशाब पिलाने का भी आरोप है। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवक मध्य प्रदेश के भोपाल का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, भोपाल के कोलार इलाके का 18 वर्षीय युवक सोनू, राजस्थान के पुलोरो गांव की एक महिला के साथ रिश्ते में था। करीब 15 दिन पहले वह महिला भोपाल आई थी और युवक के साथ रह रही थी लेकिन परिवार के हस्तक्षेप के बाद वह वापस अपने घर लौट गई। इसके बाद महिला ने युवक को फोन कर राजस्थान आकर मिलने को कहा। उस पर भरोसा कर युवक पुलोरो गांव पहुंचा, जहां पहुंचते ही महिला के परिवार वालों ने कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया और एक घर में बंद कर दिया।
आरोप है कि युवक को तीन दिनों तक बंद रखकर बेरहमी से पीटा गया। कई लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और बियर की बोतल में पेशाब पिलाने के लिए मजबूर किया। इस अमानवीय अत्याचार का वीडियो बनाकर युवक के परिवार को भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजनों ने भोपाल के कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि राजस्थान पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं और वहां एक पुलिस टीम भी भेजी गई है। पीड़ित युवक का बयान दर्ज किया जा रहा है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।