जयपुरः सीमा पार पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। राजस्थान के सरहदी जिलों में नशे की तस्करी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने नशे की एक बड़ी खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के 40KJD के पास करीब 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से इस मादक पदार्थ को भारतीय सीमा में गिराया गया है। इंटेलिजेंस और सीमा सुरक्षा बल की मुस्तैदी के कारण इस खेप को समय रहते पकड़ लिया गया।
पूरे रेगिस्तानी इलाके में की घेराबंदी
हेरोइन मिलने के बाद BSF और पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे रेगिस्तानी इलाके की घेराबंदी कर दी है। सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से एक लावारिस मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। इस मोटरसाइकिल के मिलने से यह अंदेशा गहरा गया है कि सीमा पार से आने वाली इस खेप को रिसीव करने के लिए स्थानीय तस्कर वहां मौजूद थे। संभावना है कि सुरक्षा बलों की आहट पाकर तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गए।
कोहरे का फायदा उठाने की फिराक में तस्कर
ऐसा भी माना जा रहा है कि कोहरे की आड़ में इस बड़ी तस्करी को अंजाम दिया जाना था लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को लगातार मिल रहे इनपुट के कारण इस पर कार्यवाही संभव हो सकी, घटना की गंभीरता को देखते हुए डीवाईएसपी अमरजीत चावला और थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर डटे हुए हैं। बीएसएफ के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और आसपास के ढाणियों व रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।