श्रीगंगानगर जिले के अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की नापाक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार देर रात बार्डर पर बीएसएफ और पुलिस ने 20 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। मामला पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन का है जो भारतीय सीमा में घुस आया और हेरोइन की खेप गिराकर वापस लौटने का प्रयास कर रहा था। हालांकि वह वापस नहीं जा सका और जिले में रावला थाना क्षेत्र के गांव 15 केएनडी के पास सीमा से सटे खेत में गिर गया। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर ड्रोन को कब्जे में ले लिया। साथ ही कार्रवाई कर तीन व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया। जिनसे आगे की पूछताछ जारी है।
पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 20 करोड़ रुपए
मामले की जानकारी देते हुए अनूपगढ़ के CO प्रशांत कौशिक ने बताया कि ड्रोन से गिराए गए हेरोइन के चार पैकेट बरामद किए गए, जिनका कुल वजन चार किलोग्राम से ज़्यादा बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब बीस करोड़ रुपये आंकी गई है। फिलहाल, सभी पैकेट जब्त कर लिए गए हैं। इसके साथ ही इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आशंका है कि पंजाब से जुड़े ड्रग माफिया के गुर्गे इस खेप की डिलीवरी लेने के लिए इलाके में एक्टिव हो सकते हैं।
BSF और पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि ड्रोन भी उसी जगह गिरा जहां हेरोइन की खेप गिराई गई थी और उसे जब्त कर लिया गया है। इसके बाद BSF की मदद से आस-पास के खेतों और संभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसके तहत ड्रोन के उड़ने की दिशा, रूट और टेक्निकल पहलुओं की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ समय के लिए पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियां रुक गई थीं, लेकिन हाल के महीनों में उनकी मूवमेंट एक बार फिर बढ़ने लगी है।