जयपुर : राजस्थान के टोंक जिले में कार तालाब में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा गुरुवार रात अरनिया काकड़ गांव के पास झिराना इलाके में हुआ। दोनों मृतक सोड़ा गांव के निवासी थे और शराब की दुकान में सेल्समैन के रूप में काम करते थे। वे देशी शराब के कार्टन लेकर कार में जा रहे थे तभी दाढ़िया नदी के पास मोड़ पर कार का नियंत्रण खो गया और वह तालाब में गिर गई।
कार के दरवाजे बंद होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए और पानी में डूब गए। पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला। जिसमें गांव वालों ने भी पूरा सहयोग किया।