🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

रवि शास्त्री की नकल करने में ट्रोल हुए रमीज राजा, बांग्लादेश में पाकिस्तान बना हँसी का पात्र

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में संचालन करते समय रमीज राजा को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा।

By नवीन पाल, Posted by: रजनीश प्रसाद

Jan 19, 2026 16:37 IST

ढाका : टी-20 विश्व कप को लेकर पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन किया है। भारत से बांग्लादेश के मैच स्थानांतरित करने, ग्रुप बदलने समेत कई मांगें बांग्लादेश ने रखी हैं जिनके समर्थन की घोषणा पाकिस्तान ने की है। दूसरी ओर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भरमार है। यही तस्वीर कमेंट्री पैनल में भी देखने को मिल रही है लेकिन अब वहीं जाकर अपमान का सामना करना पड़ा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और PCB के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा को।

रमीज राजा इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कमेंट्री कर रहे हैं और साथ ही मंच संचालन भी संभाल रहे हैं। इसी दौरान एक मैच के टॉस से पहले उन्होंने माइक लेकर दर्शकों को जोश दिलाने की कोशिश की। रवि शास्त्री की नकल करते हुए उन्होंने कहा कि - ढाका मेक सम नॉईस

आमतौर पर रवि शास्त्री इसी अंदाज में दर्शकों को संबोधित करते हैं और उनकी आवाज सुनते ही स्टेडियम में शोर मच जाता है लेकिन रमीज राजा ने जब शास्त्री की शैली की नकल की तो दर्शक बिल्कुल चुप रहे। कुछ पल की खामोशी के बाद रमीज राजा को कहना पड़ा कि वे लोग शोर मचाना नहीं चाहते।

रमीज राजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने में ज़्यादा समय नहीं लगा। यह क्लिप तेजी से ट्रेंड करने लगी और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। समर्थकों के एक वर्ग का कहना है कि किसी की नकल करना ही काफी नहीं होता अपनी अलग पहचान भी जरूरी होती है। वहीं कुछ लोग बांग्लादेशी दर्शकों पर भी निशाना साध रहे हैं। आम तौर पर मैच की शुरुआत से अंत तक दर्शक शोर मचाकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हैं लेकिन इस मामले में बांग्लादेश के समर्थकों ने ऐसा नहीं किया।

रमीज राजा ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर लगातार ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। जैसे बिग बैश लीग में मोहम्मद रिजवान को उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण बैटिंग के दौरान ही मैदान से बाहर बुला लिया गया। टी-20 में टेस्ट स्टाइल में खेलने की वजह से उन्हें हटाना पड़ा। इसके बाद बाबर आजम की खराब फील्डिंग को लेकर स्टीव स्मिथ ने उनकी आलोचना की। बिग बैश लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी बाबर आजम को ट्रोल किया गया। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली भी आसान फील्डिंग मिस करने के चलते ट्रोलिंग का शिकार हुए। कुल मिलाकर पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर इन दिनों लगातार मजाक और ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं।

Prev Article
राष्ट्रीय टीम में नाकामी के बाद फॉर्म में लौटने के लिए रणजी को चुना शुभमन–जडेजा ने
Next Article
‘किंग अभी भी विकेट पर हैं...’, जीत के कगार पर खड़े होने के बावजूद कोहली न्यूज़ीलैंड के लिए डर से काँप रहे थे

Articles you may like: