🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

कड़ाके की ठंड भरे 'एक्शन' के बाद अब आखिरकार सर्दी ने कहा 'पैक-अप'

अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और उसके साथ ही तापमान में भी हल्की-हल्की वृद्धि दर्ज होगी। कितना हुआ कोलकाता का तापमान?

By Moumita Bhattacharya

Jan 20, 2026 10:14 IST

बांग्ला में पुरानी कहावत है, माघ का जाड़ा-बाघ को भी लगे! लेकिन इस साल माघ का महीना शुरू होते ही सर्दी की तूफानी पारी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के लगभग सभी हिस्सों में तापमान अब ऊपर की ओर जा रहा है। सुबह-शाम के समय ही अब हल्की सर्दी महसूस होती है लेकिन दिन में धूप खिलने से तापमान में काफी ज्यादा वृद्धि हो रही है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और उसके साथ ही तापमान में भी हल्की-हल्की वृद्धि दर्ज होगी। कितना हुआ कोलकाता का तापमान?

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले 1 सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। महानगर का अधिकतम तापमान पिछले कुछ दिनों में 25.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। हालांकि हवा में जलवाष्प की मात्रा रहने की वजह से कोहरा छाए रहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन अगर आपने अभी तक कंबल और रजाई को अलमारी में नहीं रखा है तो अब उसे धूप दिखाने का समय आ गया है।

उत्तर बंगाल के जिलों में अगले कुछ दिनों में तापमान में खास परिवर्तन होने की कोई संभावना नहीं है। दार्जिलिंग और पर्वतीय इलाकों का तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना जतायी गयी है। वहीं मालदह और उत्तर दिनाजपुर समेत समतल के जिलों में तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उत्तर-पश्चिम भारत में एक पश्चिमी झंझावात तैयार हो सकता है। इसकी वजह से उत्तरी हवाओं में रुकावट पैदा हो सकती है। वहीं दक्षिण भारत से उत्तर-पूर्व मानसूनी हवाओं के विदा होने की वजह से भी मौसम में धीरे-धीरे परिवर्तन हो रहा है। बताया जाता है कि सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं देश के दूसरे राज्यों में भी अब ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे कम होगा। उत्तर भारत में शीतलहर का प्रभाव भी घटने लगा है।

Prev Article
सरस्वती पूजा के दिन हावड़ा से छूटेगी बंदे भारत स्लीपर, बुकिंग कब शुरू होगी ?
Next Article
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य चुनाव आयोग के माथे पर उभरी चिंता की लकीरें, क्या होगी नई रणनीति?

Articles you may like: