सज-धज कर बाराती लेकर शादी करने जा रहे था दूल्हा लेकिन अचानक सड़क पर बारातियों का दल रुक गया। दुल्हन के घर जाने से पहले दूल्हा अपने साथ बाराती लेकर बीएलओ ऑफिस पहुंचे। ऐसा देखने को मिला सोमवार को बीरभूम जिले के नानूर में। मिली जानकारी के अनुसार सुनवाई की सूचना खुजुटीपाड़ा के निवासी कबीर अकबर राणा उर्फ़ राणा शेख को मिली थी। संयोगवश, सुनवाई के दिन ही उसकी शादी थी। ऐसी स्थिति में दूल्हा करे तो क्या करे। SIR वाला भी जरूरी था। ऐसी परिस्थिति में दुल्हन के द्वार पर पहुंचने से पहले दूल्हे पहुंच गया ब्लॉक कार्यालय में।
सूत्रों की खबर के अनुसार, लगभग दो महीने पहले लवपुर के चौहट्टा में राणा की शादी तय हुई थी लेकिन शादी से सिर्फ तीन दिन पहले, अचानक SIR का सुनवाई नोटिस घर पहुँच गया। नोटिस में कहा गया कि सोमवार यानी शादी के दिन ही उन्हें सुनवाई में उपस्थित होना होगा। आखिरकार मजबूरी में राणा ने सिर पर पगड़ी बांधे ही ब्लॉक ऑफिस में हाज़िर हो गया।
राणा के परिवार का दावा है कि SIR के दस्तावेजों में बहुत सारी गलतियाँ हैं। परिवार का कहना है कि राणा के पिता आलमगीर शेख के सिर्फ एक बेटा और एक बेटी हैं। इसके अलावा, राणा के नाम की वर्तनी में भी गलतियाँ हैं। यही कारण है कि उन्हें SIR सुनवाई में बुलाया गया।
राणा के परिवार के सदस्य फिरदौस वाहिद ने कहा, 'आज राणा की शादी है लेकिन SIR की सुनवाई के कारण ब्लॉक ऑफिस आना पड़ा। हम काम निपटाकर शादी के घर जाएंगे।