ओवरलोडेड ट्रैक्टर का ठोकर घर की दीवार से टकराई। उस दीवार के दबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों के नाम अरियान शेख (7) और असलिमा खातून (9) है। बुधवार शाम यह हादसा बीरभूम के मुरारी थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी मिली है कि हर दिन की तरह इस दिन भी मुरारी थाना के अंतर्गत पलसा गांव की निवासी हाबीबा सुल्ताना के पास ट्यूशन पढ़ने गांव के ही दस छोटे विद्यार्थी आए थे। शाम पांच बजे के आसपास उनकी छुट्टी होती है। इसके बाद शिक्षिका के घर के आंगन में खेल रहे थे। खेल के बीच अचानक एक धान से भरा ट्रैक्टर नियंत्रण खो बैठा और उस घर के आंगन की दीवार से टकरा गया।
दीवार 4 बच्चों के ऊपर गिर गई। हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बचाया गया और मुरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वहां दो छात्रों का इलाज चल रहा है। उधर, दोनों मृतक छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया है।
पुलिस ने बताया कि उस ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दुर्घटना कैसे हुई, यह जांच की जा रही है।