सोशल मीडिया पर सैकड़ों लाइक और शेयर के कारण ही तीन दिन बाद घर से भागे किशोर का पता चला। सोशल मीडिया पर लापता सूचना ने शांतिनिकेतन के सायरबिथि पार्क इलाके के निवासी और सातवीं कक्षा के छात्र सायंतन अधिकारी को घर वापस पहुंचा दिया। एक खेल के मैदान में जाने के नाम पर घर से निकला था 12 साल का सायंतन। उसके बाद से ही वह वापस नहीं लौटा। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उस छात्र का कोई पता नहीं चल रहा था।
इसके बाद परिवार की ओर से शांतिनिकेतन थाने में लापता डायरी दर्ज कराई गई। शांतिनिकेतन थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर तलाशी का काम शुरू किया और कई लोगों से बार-बार पूछताछ भी की लेकिन इससे भी कोई पता नहीं चला। छात्र की तस्वीर के साथ लापता होने की घटना को कुछ स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू किया। सोशल मीडिया की उस पोस्ट को देखकर ही स्थानीय व्यापारी अतनु पाल ने लापता छात्र की पहचान की।
अंततः किशोर से जाकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह घर से गुस्से में भागकर आया है। इसके बाद उससे घर का नंबर लेकर घर में छात्र के मिल जाने की बात बताई और पुलिस की उपस्थिति में छात्र को परिवार के पास पहुंचा दिया।
अतनु पाल कहते हैं कि कोपाई नदी के पुल के पास लड़के को देखा था। दो-तीन दिन से लड़का वहीं था लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर पता चला कि वह गुम हो गया है। छात्र की मां श्रावणी अधिकारी बताती हैं कि बेटे को वापस पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। बीरभूम जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र को कोपाई नदी के किनारे से मिला है।