गुस्से में घर छोड़ा, सोशल मीडिया पर प्रचार के कारण परिवार से मिला किशोर

By एलिना दत्ता, Posted by: लखन भारती.

Nov 09, 2025 15:07 IST

सोशल मीडिया पर सैकड़ों लाइक और शेयर के कारण ही तीन दिन बाद घर से भागे किशोर का पता चला। सोशल मीडिया पर लापता सूचना ने शांतिनिकेतन के सायरबिथि पार्क इलाके के निवासी और सातवीं कक्षा के छात्र सायंतन अधिकारी को घर वापस पहुंचा दिया। एक खेल के मैदान में जाने के नाम पर घर से निकला था 12 साल का सायंतन। उसके बाद से ही वह वापस नहीं लौटा। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उस छात्र का कोई पता नहीं चल रहा था।

इसके बाद परिवार की ओर से शांतिनिकेतन थाने में लापता डायरी दर्ज कराई गई। शांतिनिकेतन थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर तलाशी का काम शुरू किया और कई लोगों से बार-बार पूछताछ भी की लेकिन इससे भी कोई पता नहीं चला। छात्र की तस्वीर के साथ लापता होने की घटना को कुछ स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू किया। सोशल मीडिया की उस पोस्ट को देखकर ही स्थानीय व्यापारी अतनु पाल ने लापता छात्र की पहचान की।

अंततः किशोर से जाकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह घर से गुस्से में भागकर आया है। इसके बाद उससे घर का नंबर लेकर घर में छात्र के मिल जाने की बात बताई और पुलिस की उपस्थिति में छात्र को परिवार के पास पहुंचा दिया।

अतनु पाल कहते हैं कि कोपाई नदी के पुल के पास लड़के को देखा था। दो-तीन दिन से लड़का वहीं था लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर पता चला कि वह गुम हो गया है। छात्र की मां श्रावणी अधिकारी बताती हैं कि बेटे को वापस पाकर बहुत अच्छा लग रहा है। बीरभूम जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र को कोपाई नदी के किनारे से मिला है।

Prev Article
बीएसएफ ने किया बड़ी तस्करी को नाकाम, 20 लाख बांग्लादेशी टका बरामद
Next Article
बीएसएफ की महिला कांस्टेबल की साहसिक कार्रवाई, पीछा कर तस्कर को पकड़ा

Articles you may like: