सीमा पर बीएसएफ ने पकड़ा 2 किलो 300 ग्राम सोना, एक तस्कर गिरफ्तार

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 32 नंबर बटालियन ने 2 किलो 300 ग्राम सोना बरामद किया है। सोने की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

By Tuhina Mandal, Posted by: लखन भारती

Oct 11, 2025 17:45 IST

भारत से बांग्लादेश में सोना तस्करी के पीछे उस तस्कर के अलावा कई अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह है।


बीएसएफ सूत्रों के अनुसार नदिया जिले के भीमपुर थाना के मूलियापाड़ा इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा की कांटेदार तार पार करके बांग्लादेशी सोना तस्कर भारतीय तस्करों को हाथ 2 किलो 300 ग्राम सोना देने के लिए आये थे। उस समय बीएसएफ के जवान सोने के साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बांग्लादेशी तस्कर वहां से भागने में सफल हो गया।


जानकारी मिली है कि इस सोने की तस्करी के बारे में बीएसएफ को पहले ही पता चल गया था। इसके बाद ही अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। इतनी बड़ी मात्रा में सोना कहाँ से लाया जा रहा था ? इसे कहाँ पहुँचाने की योजना थी ? सोने की कीमत बढ़ने के मौके का फायदा उठाकर भारी तस्करी हो रही थी ? कई सवाल उठ रहे हैं। बीएसएफ ने घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार अपराधी को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है। इस घटना को लेकर इलाके में बड़ी हलचल मची है।

Prev Article
ग्रामीण पुलिस पर लगा विसर्जन देखने जा रहे युवक के मुंह में पटाखा भरकर फोड़ने का आरोप
Next Article
बीएसएफ की महिला कांस्टेबल की साहसिक कार्रवाई, पीछा कर तस्कर को पकड़ा

Articles you may like: