भारत से बांग्लादेश में सोना तस्करी के पीछे उस तस्कर के अलावा कई अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह है।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार नदिया जिले के भीमपुर थाना के मूलियापाड़ा इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा की कांटेदार तार पार करके बांग्लादेशी सोना तस्कर भारतीय तस्करों को हाथ 2 किलो 300 ग्राम सोना देने के लिए आये थे। उस समय बीएसएफ के जवान सोने के साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बांग्लादेशी तस्कर वहां से भागने में सफल हो गया।
जानकारी मिली है कि इस सोने की तस्करी के बारे में बीएसएफ को पहले ही पता चल गया था। इसके बाद ही अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। इतनी बड़ी मात्रा में सोना कहाँ से लाया जा रहा था ? इसे कहाँ पहुँचाने की योजना थी ? सोने की कीमत बढ़ने के मौके का फायदा उठाकर भारी तस्करी हो रही थी ? कई सवाल उठ रहे हैं। बीएसएफ ने घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार अपराधी को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है। इस घटना को लेकर इलाके में बड़ी हलचल मची है।