नदिया में भारत–बांग्लादेश सीमा पर करोड़ो के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

By लखन भारती

Dec 03, 2025 18:40 IST

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित 32वीं वाहिनी की सीमा चौकी तुंगी के इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक बांग्लादेशी तस्कर को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अवैध सोने के बिस्कुटों को नदी में जलकुंभी के पौधों की आड़ लेकर बेहद चालाकी से सीमा पार करने का प्रयास कर रहा था। जब्त किये गए सोने के बिस्कुटों कीमत लगभग 3 करोड़ 6 लाख रुपये बताई जा रही है।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार 2 दिसंबर की दोपहर सीमा चौकी तुंगी के जवानों को एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ बांग्लादेशी तस्कर बांग्लादेश से तस्करी किये गए अवैध सोने को सीमा चौकी के इलाके से पार करने की फ़िराक में हैं। सूचना मिलते ही सीमा चौकी के सभी जवानों को अतिरिक्त अलर्ट कर दिया और संभावित रास्तों पर तस्करों को पकड़ने के लिए घात लगाई। शाम लगभग 5 बजे के आस पास दो संदिग्ध व्यक्ति नदी में जलकुंभी पौधों की आड़ लेकर झील के रास्ते बांग्लादेश की तरफ से भारत की सीमा की ओर बढ़ते हुए दिखाई दिए। घात लगा कर बैठे जवानों ने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को चेतावनी दी और उनको घेरने का प्रयास किया। इस कारवाई में एक तस्कर रंगे हाथ पकड़ा गया लेकिन दूसरा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब रहा।

घटना के तुरंत बाद आस पास के इलाके की गहन तलाशी ली गई। जिसके दौरान मौके से कुछ पैकेट बरामद हुए जिसकी जांच करने पर उसके अंदर से सोने के 20 बिस्कुट बरामद हुए। जवानों ने तत्परता दिखते हुए सोने के बिस्कुटों को जब्त कर लिया।

पकड़े गए तस्कर को आगे की पूछताछ के लिए सीमा चौकी तुंगी लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है और कुछ समय से सीमा पार अवैध गतिविधियों मे संलिप्त है। आगे उसने बताया कि उसे यह सोना सीमा पार किसी अन्य व्यक्ति को सौंपना था, जिसके बदले में उसे कुछ पैसे देने का वादा किया गया था लेकिन बीएसएफ ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया और वे अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके।

Prev Article
BSF जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों का हमला, जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर ढेर

Articles you may like: