BSF जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों का हमला, जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर ढेर

By लखन भारती

Nov 30, 2025 18:41 IST

पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले में बांग्लादेशी तस्करों ने दक्षिण बंगाल सीमांत की सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर हमला कर तस्करी का दुस्साहसिक प्रयास किया। कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई, जबकि अन्य तस्कर वापस बांग्लादेश की ओर भाग निकले। मौके से 1 कटर, 4 तेज धारदार हथियार, 96 फेंसेडिल की बोतलें और 2 विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं।

घटना 32वीं वाहिनी की सीमाचौकी मतियारी में हुई, जहाँ जवानों ने घातक हमले का साहसपूर्वक सामना करते हुए तनावपूर्ण स्थिति में भी संयम बनाए रखा। तस्करों द्वारा गंभीर खतरा पैदा किए जाने पर जवानों ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे तस्करी का प्रयास विफल हुआ। कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) की 32वीं वाहिनी के जवानों ने सीमा चौकी मतियारी के सीमाक्षेत्र में कुछ भारतीय तस्करों को हाथों में प्लास्टिक पोटले लिए हुए देखा। ये तस्कर उन पोटलों को तारबंदी के पार फेंक रहे थे, जिन्हें दूसरी ओर मौजूद बांग्लादेशी तस्कर इकट्ठा कर रहे थे। जवान ने उन्हें रुकने की चेतावनी दी और चेतावनी स्वरूप एक खाली राउंड फायर किया लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ। तस्करों को तस्करी का माल ले जाने से रोकने के उद्देश्य से जवान तुरंत उनकी दिशा में बढ़ा।

इसी दौरान उसने देखा कि बांग्लादेशी तस्कर धारदार हथियार से लैस थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जवान ने अपने हथियार में लगी खाली राउंड वाली मैगज़ीन हटाकर लाइव राउंड वाली मैगज़ीन लगा ली। जवान की इस कार्रवाई पर तस्करों ने उकसावे वाली प्रतिक्रिया दी और आक्रामक रूप से उसकी ओर बढ़े। उनमें से एक तस्कर ने हथियारों से जवान पर वार किया, जो उसके हथियार के फ्रंट हैंडगार्ड पर लगा। जवाबी कार्यवाई में एक तस्कर मारा गया। हालांकि बीएसएफ का दावा है कि गलती से गोली चल जाने की वजह से गोली तस्कर को लग गयी।

Prev Article
तृणमूल के SIR सहायता शिविर में आग, भाजपा पर आरोप
Next Article
नदिया में भारत–बांग्लादेश सीमा पर करोड़ो के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

Articles you may like: