🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

'धुरंधर' हुआ ब्लॉकबस्टर तो छुट्टियां मनाने निकल पड़े माधवन, दौड़ाई ₹25 लाख की BMW बाइक

तस्वीरों में माधवन सॉल्ट-एंड-पेपर लुक में बहुत ही हैंडसम और स्टाइलिश नजर आ रहे हैं।

By Moumita Bhattacharya

Jan 19, 2026 20:42 IST

55 साल की उम्र में भी आर. माधवन का स्टाइलिश क्रेज बरकरार है। आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में माधवन के दमदार एक्टिंग की खूब तारीफें की जा रही है। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब माधवन परिवार के साथ छुट्टियों के पल को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

माधवन के हाल ही में एक मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट के पास स्टाइलिंग सेशन की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। इन तस्वीरों में माधवन सॉल्ट-एंड-पेपर लुक में बहुत ही हैंडसम और स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे से उनका आत्मविश्वास झलक रहा है।

सिर्फ इतना ही नहीं, माधवन अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी से भी सुर्खियों में छा गए हैं।

दरअसल, माधवन ने इन दिनों दुबई में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दुबई की सड़कों पर BMW बाइक भी दौड़ाई। फुल बाइकर लुक में माधवन और उनकी पत्नी सरिता बिरजे माधवन बहुत ही स्टाइलिश दिखाई दे रहे हैं। इस स्टोरी के कैप्शन में माधवन ने लिखा है, 'रविवार की सुबह अच्छी गुजरी।'

फोटो में माधवन काले रंग की बाइकर्स जैकेट और सनग्लास लगाए दिख रहे हैं। वह एक मोटरसाइकिल के पास खड़े हैं और उनकी पत्नी भी उसी मैचिंग लुक में उनके पास खड़ी नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि माधवन की यह बाइक BMW R1300 GS Adventure है।

यह दुनिया की कुछ सबसे स्टाइलिश बाइक्स में से एक मानी जाती है। ऑनलाइन वेबसाइटों के मुताबिक इस बाइक की कीमत करीब ₹25,74,896 है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि माधवन फिल्म 'धुरंधर' की सफलता को भरपूर एंजॉय कर रहे हैं।

Prev Article
'बॉर्डर 2' रिलीज होने से पहले किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे सुनील शेट्टी-अक्षय खन्ना स्टारर 'बॉर्डर'?

Articles you may like: