🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

सरस्वती पूजा के दिन हावड़ा से छूटेगी बंदे भारत स्लीपर, बुकिंग कब शुरू होगी ?

एक दिन पहले यानी 22 जनवरी को कामाख्या से छूटेगी हावड़ा जाने वाली बंदे भारत स्लीपर

By अभिरुप दत्ता, Posted by: लखन भारती

Jan 19, 2026 21:46 IST

कोलकाताः इस महीने से ही यात्रियों के लिए देश की पहली बंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस दौड़ेगी। यह एक्सप्रेस हावड़ा से गुवाहाटी के कामाख्या तक यात्रा करेगी। 22 जनवरी को कामाख्या की ओर से यह एक्सप्रेस यात्रा शुरू करेगी। वहीं, हावड़ा से कामाख्या की ओर बंदे भारत स्लीपर 23 जनवरी को दौड़ेगी। पूर्व भारत और उत्तर-पूर्व भारत के बीच रेल संपर्क और मजबूत करने के लिए यह ट्रेन अत्यंत महत्वपूर्ण होने जा रही है।

27576 कामाख्या-हावड़ा बंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस:

--शाम 6:15 बजे कामाख्या से ट्रेन छूटेगी

--अगले दिन सुबह 8:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी ट्रेन

--यात्रा 22 जनवरी से शुरू होगी

बुधवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी

--27575 हावड़ा-कामाख्या बंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस:

--ट्रेन हावड़ा से शाम 6:20 बजे रवाना होगी।

--अगले दिन सुबह 8:20 बजे यह ट्रेन कामाख्या पहुंचेगी।

--यात्रा 23 जनवरी से शुरू होगी।

गुरुवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी

कौन-कौन स्टेशन पर यह ट्रेन रुकेगी ?

यह बंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस बंदेल, नवद्वीप धाम, कटवा, आजीमगंज, न्यू फरक्का, माल्दह टाउन, अलुवाबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बंगईगांव और रंगिया में रुकेगी।

हावड़ा-कामाख्या बंदे भारत की बुकिंग कब से शुरू होगी ?

रेल ने बताया है कि 27575 हावड़ा-कामाख्या बंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस की बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो रही है। बंदे भारत स्लीपर का रिज़र्वेशन चार्ट ट्रेन को रवाना होने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इस ट्रेन में कोई आरएसी या वेटिंग लिस्ट नहीं होगी। केवल कंफर्म टिकट ही मिलेगा।

अगर टिकट रद्द किया तो भारी शुल्क कटेगा:

बंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का टिकट खरीदने के बाद यदि इसे रद्द किया जाता है तो 25% रुपये काटकर बाकी राशि लौटाई जाएगी। हालांकि, ट्रेन निकलने से 72 घंटे पहले अगर टिकट रद्द किया जाए तो यह नियम लागू होगा।

ट्रेन के निकलने से 72 घंटे पहले से 8 घंटे पहले तक टिकट रद्द करने पर 50% राशि काटकर शेष वापस की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति ट्रेन के निकलने से पिछली 8 घंटों में टिकट रद्द करता है, तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

Prev Article
लेकटाउन में मेसी और माराडोना की मूर्ति कहीं सरकारी जमीन पर तो नहीं है स्थापित? हाई कोर्ट ने रिपोर्ट तलब की

Articles you may like: