ईडी के छापे में तारातल्ला के व्यापारी के घर से भारी रकम बरामद, खोज जारी

By अर्पिता हाजरा, Posted by: लखन भारती.

Oct 29, 2025 15:07 IST

नगर पालिकाओं में नियुक्त भ्रष्टाचार की जांच में ईडी ने तारातल्ला के एक व्यापारी के घर से बड़ी राशि जब्त की। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार अब तक 1 करोड़ 20 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। अब भी नकदी गिनती जारी है। जांचकर्ता यह देख रहे हैं कि उस व्यापारी के घर इतनी नकद राशि कैसे आई।

वहीं लेकटाउन में एक व्यापारी के फ़्लैट में भी ईडी ने छापा मारा। वहाँ भी बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण और नकद राशि जब्त की गई है।

शहर नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में मंगलवार को राज्य के कई स्थानों पर ईडी ने तलाशी ली।

फिर बुधवार को छापेमारी शुरू हुई। तारातल्ला में एक व्यवसायी के घर और कार्यालय में जांचकर्ताओं की एक टीम ने तलाशी ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वहां से अब तक 1 करोड़ 20 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। मंगलवार को शहर नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने कोलकाता के कई स्थानों पर छापेमारी की।

बेलियाघाटा, बेंटिक स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट सहित कई जगहों पर ईडी की तलाशी चली। बेलियाघाटा के हेमचंद्र नस्कर रोड पर निर्माण और कपड़ा व्यवसायी के खाली फ्लैट पर जांचकर्ताओं की टीम ने छापा मारा। तारातल्ला में भी व्यवसायी के घर पर छापेमारी की।

Prev Article
ढाकुरिया के राष्ट्रीय बैंक में भयानक आग, भारी नुकसान की आशंका, 6 दमकल गाड़ियां पहुंची
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: