ढाकुरिया के राष्ट्रीय बैंक में भयानक आग, भारी नुकसान की आशंका, 6 दमकल गाड़ियां पहुंची

By एलिना दत्ता, Posted by: लखन भारती.

Oct 29, 2025 12:46 IST

दक्षिण कोलकाता के ढाकुरिया स्थित एक राष्ट्रीय बैंक में बुधवार तड़के भयंकर आग लगी। आग लगने की सूचना पाकर घटनास्थल पर 6 दमकल गाड़ी पहुंच गयी। कुछ समय की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े पांच से पौने छह के बीच ढाकुरिया में बैंक से धुआं निकलता देखा गया। कुछ ही समय में आग की लपटें दिखाई दीं। स्थानीय लोगों ने ही दमकल विभाग को सूचित किया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मेन रोड पर स्थित इस बैंक की शाखा की दूसरी मंजिल में आग लगी थी। वहां सब कुछ पूरी तरह से नस्ट हो गया है।

हालांकि बैंक बंद था। सूत्रों की खबर है कि कोई सुरक्षा गार्ड भी वहां मौजूद नहीं था। इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि भारी नुकसान का अंदेशा है। आग कैसे लगी, दमकल विभाग इसकी जांच कर रही है लेकिन सूत्रों का दावा है कि यह अग्निकांड एसी से शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ।

बैंक में रुपयों के अलावा विभिन्न प्रकार के दस्तावेज़ और लॉकर में ग्राहकों की कीमती संपत्ति भी मौजूद है। बैंक की इस शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि ग्राहकों के दस्तावेज़ों का किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। हालांकि बैंक का फर्नीचर जलकर खाक हो गया है और कोई क्षति हुई है या नहीं यह जांच के बाद ही पता लगेगा। हालांकि बैंक में काफी नुकसान की आशंका से ग्राहक चिंतित हैं।

Prev Article
'सरकार बदलेगी ही, देश छोड़कर मत भागियेगा', अभिषेक ने ज्ञानेश कुमार पर साधा निशाना
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: