हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक सेक्टर फाइव तक मेट्रो सेवा शुरू होने से कई लोग लाभान्वित हुए हैं। खासकर ट्रैफिक की भीड़ से मुक्त होने के बाद ऑफिस जाने वाले लोग राहत की सांस ले पाए हैं लेकिन शनिवार को ग्रीन लाइन पर मेट्रो की संख्या कम होगी।
मेट्रो सूत्रों के अनुसार अब तक शनिवार को संबंधित लाइन पर 226 मेट्र रेल चलती थीं लेकिन एक यानी आज से नवंबर से हर शनिवार इस लाइन पर अप और डाउन मिलाकर कुल 186 मेट्रो सेवाएं उपलब्ध होंगी। 1 नवंबर से अगले सभी शनिवारों को सॉल्टलेक सेक्टर फाइव से हावड़ा मैदान जाने वाली पहली मेट्रो सुबह 6:39 बजे के बजाय सुबह 6:32 बजे छूटेगी।
शनिवार को हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक सेक्टर फाइव जाने वाली पहली मेट्रो और हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक सेक्टर फाइव और सॉल्टलेक सेक्टर फाइव से हावड़ा मैदान जाने वाली आखिरी मेट्रो के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नौकरीपेशा मेट्रो यात्रियों का दावा था कि शनिवार को भी सेक्टर फाइव के कई ऑफिस खुले रहते हैं।
इसलिए उस दिन मेट्रो की संख्या बढ़ाने से उन्हें सेवा प्राप्त करने में सुविधा होती लेकिन मेट्रो की संख्या घटाने से सप्ताह के उस विशेष दिन उनके गंतव्य तक पहुँचने में समस्या होने की आशंका है।