मौसम विभाग ने गुरुवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। उसे सच साबित करते हुए ही गुरुवार को कोलकाता में दोपहर के समय कालों बादलों की वजह से आसमान लगभग अंधेरा ही हो गया था। धर्मतल्ला व आसपास के इलाकों में इतनी मूसलाधार बारिश शुरू हुई कि दो कदम आगे की कोई भी चीज दिखनी तक बंद हो गयी थी। इसके साथ ही बादलों का गरजना और बिजली का कड़कना भी जारी रहा।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को कोलकाता के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश हुई। बुधवार को ही अलीपुर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी कर दी थी कि दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में बारिश होगी।
बताया जाता है कि तेज बारिश के शुरू होते ही कोलकाता के विभिन्न रास्तों पर जाम लगना भी शुरू हो गया। चुंकि तेज बारिश की वजह से आसपास की सारी चीजें धुंधली नजर आ रही थी, इस वजह से गाड़ियों की गति भी धीमी पड़ने लगी थी। लगभग 1 से डेढ़ घंटे तक तेज बारिश होने के बाद धीरे-धीरे बारिश में थोड़ी कमी आयी। इसके बाद धीरे-धीरे आसमान भी साफ हुआ। हालांकि बारिश के बाद रोशनी तो बढ़ी लेकिन धूप नदारद ही रही।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मतल्ला इलाके में बारिश शुरू होने के कुछ देर बाद ही बागुईआटी में भी मूसलाधार बारिश शुरू हुई। यहां भी हर तरफ धुंधली करते हुए ही भारी बारिश हुई जिसके साथ लगातार वर्जपात भी हो रही थी। बताया जाता है कि अचानक शुरू हुई बारिश और वज्रपात की वजह से उस समय इन इलाकों में अपने कामों पर निकले लोगों को खासी परेशानी हुई।