दोपहर को कोलकाता में बादलों ने किया रात सा अंधेरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग की संभावना को सच साबित करते हुए ही कोलकाता व आसपास के उपनगरीय इलाकों में शुक्रवार की दोपहर को तेज बारिश शुरू हो गयी। हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा के आसपास रही।

By Moumita Bhattacharya

Oct 10, 2025 15:55 IST

बांग्लादेश पर बने चक्रवात के प्रभाव से दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने पहले ही जारी किया था। शुक्रवार की दोपहर के बाद से ही पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए कोलकाता का आसमान घने काले बादलों से ढंक गया। बादलों के गरजने और बिजली की तेज चमकने का सिलसिला मानो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था। अलीपुर मौसम विभाग की ओर से शाम को करीब 3 बजे कोलकाता व दक्षिण 24 परगना जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।

मौसम विभाग की संभावना को सच साबित करते हुए ही कोलकाता व आसपास के उपनगरीय इलाकों में शुक्रवार की दोपहर को तेज बारिश शुरू हो गयी। हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा के आसपास रही। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की दोपहर के बाद उत्तर 24 परगना, नदिया, पूर्व मेदिनीपुर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हवाओं के तेज झोंके परेशानी का कारण बन सकते हैं।

शुक्रवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। हवा में जलवाष्प की मात्रा सर्वाधिक 97 प्रतिशत और न्यूनतम 74 प्रतिशत रही। गौरतलब है कि दक्षिण बांग्लादेश पर एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा असम के ऊपर भी एक चक्रवात है। शनिवार से दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश की मात्रा में थोड़ी कमी आने की संभावना है।

हालांकि उत्तर बंगाल में आई प्राकृतिक आपदा से उभरने में अभी भी कुछ दिनों का समय लग सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों में उत्तर बंगाल में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान नहीं है।

Prev Article
ऑफिस-रेस्तरां में पड़ा ED का छापा, क्या रही मंत्री सुजीत बोस की प्रतिक्रिया?
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: