दिवाली-काली पूजा को लेकर कोलकाता में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कब बंद रहेगा कौन सा रास्ता?

काली पूजा और दिवाली को ध्यान में रखते हुए महानगर के कई रास्तों को बंद रखने और कुछ पर डायवर्जन लागू करने का फैसला लिया गया है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 18, 2025 17:22 IST

दिवाली और काली पूजा को ध्यान में रखते हुए कोलकाता की ट्रैफिक पुलिस ने 20 अक्तूबर के लिए एडवाइजरी जारी की है। बताया जाता है कि काली पूजा और दिवाली को ध्यान में रखते हुए महानगर के कई रास्तों को बंद रखने और कुछ पर डायवर्जन लागू करने का फैसला लिया गया है। कोलकाता की ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।

आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं -

20 अक्तूबर की सुबह 6 से 21 अक्तूबर की सुबह 4 बजे तक -

जिन वाहनों पर मां काली की प्रतिमाओं को नहीं ढोया जा रहा हो, ऐसे सभी वाहन महानगर के सभी रास्तों पर प्रतिबंधित रहेंगे।

हालांकि जरूरी सामान लाने-ले जाने वाले वाहन जैसे LPG, ऑक्सीजन, दूध, दवाईयां, हरी सब्जियां और फल आदि के वाहनों पर पाबंदी लागू नहीं होगी। इसके साथ ही बंदरगाह से जुड़ी, बंदरगाह की ओर आने-जाने वाले वाहन, हल्के वाहन जिनका कुल वजन 1600 किलो होगा, उन पर भी ये पाबंदियां लागू नहीं होंगी।

20 अक्तूबर की शाम 4 से 21 अक्तूबर की सुबह 6 बजे तक -

महानगर के जिन रास्तों को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा, वह निम्न हैं -

  1. दरभुक्त चटर्जी स्ट्रीट - जब जरूरी हो
  2. बंशी चरण स्ट्रीट - जब जरूरी हो
  3. सूर्य सन्यासी दे स्ट्रीट
  4. एस.एन. बनर्जी रोड - रानी रासमणी रोड से आर.ए.के. खान रोड - जब जरूरी हो
  5. राजा राम मोहन रॉय सरणी - व्यंकटेश्वर रोड और एमजी रोड के बीच
  6. राजा राम मोहन रॉय सरणी - एमजी रोड और बीडीएम साहा रोड
  7. हरिश चंद्र लेन - बिचन सरणी और हरी घोष स्ट्रीट
  8. मोहन चंद्र सेन स्ट्रीट - एपीसी रॉय रोड और बिचन सरणी
  9. केसब चंद्र स्ट्रीट - अनुमिया अय्यर रोड और कर्मायेत मजूमदार के बीच (आवश्यकता होने पर)
  10. कॉलेज स्ट्रीट/बेंटिंग स्ट्रीट - जी.पी. रोड से विवेकानंद रोड (आवश्यकता होने पर)
  11. महात्मा गांधी रोड - पथेरपुर रोड से गार्डन रिच रोड (आवश्यकता होने पर)
  12. पथेरपुर रोड - चांदनी मंडल लेन और राहतखाना एवीन्यू

इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही को किया जाएगा नियंत्रित -

  1. जदूलाल मित्र रोड और भुपेंद्र सेठ स्ट्रीट (उत्तर से दक्षिण)
  2. कैलाश बोस स्ट्रीट (पूर्व से पश्चिम)
  3. साहा/सरोजनी रोड (पूर्व से पश्चिम) - प्रतापादित्य रोड और टॉलीगंज रोड के बीच
  4. विवेकानंद रोड/टॉलीगंज रोड - प्रतापादित्य रोड से गोपी बागरी लेन (वाहनों को टॉलीगंज रेलवे रोड पर सिर्फ दाएं मुड़ने की अनुमति होगी)
  5. रसेल स्ट्रीट पर दोपहर 12 बजे से आशिष घोष एवीन्यू-एस.पी. मुखर्जी रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  1. बसों को कॉलेज स्ट्रीट/एमजी रोड या राजा राम मोहन रॉय सरणी/जी. पी. रोड से जी. पी. रोड/एपीसी रॉय रोड- विवेकानंद रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। ये बसें साहा/मुखर्जी रोड से आगे बढ़ सकेंगे।
  2. सभी बसें जो विधानसभा रोड, जदूलाल मित्रा मार्ग, बेंटिंक स्ट्रीट, बीडीएम साहा रोड से टॉलीगंज रोड की ओर जाएंगी, उन्हें बेंटिंक स्ट्रीट, एपीसी रॉय रोड, विवेकानंद रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा और इसके बाद बेंटिंक स्ट्रीट पर राजा राम मोहन रॉय सरणी/जी पी रोड की ओर मुड़ सकेंगी।

दिवाली के मौके पर कोलकाता में जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के बारे में अधिक जानकारी के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस पर क्लिक करें और उनके आधिकारिक X हैंडल पर जाकर विज्ञप्ति को पढ़ें।

Prev Article
दिवाली की रात को कोलकाता की आसमान में चमकेंगे दो धूमकेतु
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: