दीवाली-छठ पूजा के मौके पर हावड़ा-सियालदह से खुलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

दीवाली-कालीपूजा और छठ पूजा के मौके पर पूर्व रेलवे ने कुल 952 विशेष ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है।

By Moumita Bhattacharya

Oct 12, 2025 13:15 IST

दुर्गा पूजा के बाद अब दीवाली-कालीपुजा और छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ रहा है। दुर्गा पूजा के समय लोग जहां घूमने के लिए देश के दूसरे हिस्सों का रुख करते हैं, ठीक उसी तरह से दीवाली और छठ पूजा के लिए काम और पढ़ाई के सिलसिले में दूसरे शहरों में रहने वाले लोग अपने-अपने घर लौटते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने दीवाली-छठ पूजा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

इस कारण सियालदह और हावड़ा जैसी महत्वपूर्ण स्टेशनों से कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें खुलने वाली हैं। मिली जानकारी के अनुसार दीवाली-कालीपूजा और छठ पूजा के मौके पर पूर्व रेलवे ने कुल 952 विशेष ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इनमें से दीवाली के समय 301 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। 20 अक्तूबर तक दीवाली के समय इन स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। इसके बाद 21 से 27 अक्तूबर तक छठ पूजा के मौके पर 144 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

बताया जाता है कि छठ पूजा के बाद 28 से 30 अक्तूबर तक 507 विशेष ट्रेनें चलेंगी ताकि फिर से अपने-अपने काम पर लौटने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही विभिन्न रूट पर चलने वाली सामान्य ट्रेनों में सीटें भी बढ़ाने की घोषणा पूर्व रेलवे की ओर से की गयी है।

रेलवे की तरफ से बताया गया है कि दुर्गा पूजा के बाद अपने-अपने काम के शहर में वापस लौटते समय लोगों को कोई परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए ही विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही दीवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा, सियालदह, कोलकाता, आसनसोल और मालदह टाउन से विशेष ट्रेनें खुलेंगी। ये विशेष ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी, दीघा, रक्सौल, पटना, गोरखपुर, मधुबनी, लामडिंग, मालतीपुर, आनंद विहार टर्मिनल, लखनऊ, खटीपाड़ा, वडोदरा जैसे स्टेशनों पर रुकेंगी।

Prev Article
बंगाल के नागरिकों को बांग्लादेश में पुश-बैक क्यों? तृणमूल ने उठायी अमित शाह के लिए भी सजा की मांग
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: