दमदम-दक्षिणेश्वर में बंद हुई मेट्रो, ब्लू लाइन में फिर यात्री हुए परेशान

नोआपाड़ा लाइन में पेड़ गिरने के कारण फिलहाल शहीद खुदीराम से दमदम तक मेट्रो सेवा बाधित है।

By Rinika Rai Chaudhury, Posted by: Shweta Singh

Oct 09, 2025 22:34 IST

ब्लू लाइन में बृहस्पतिवार को फिर मेट्रो सेवा बंद हो गयी। प्रारंभिक तौर पर पता चला कि इस दिन दोपहर में नोआपाड़ा लाइन में पेड़ गिरने के कारण फिलहाल शहीद खुदीराम से दमदम तक मेट्रो चलेगी। विभिन्न स्टेशनों पर मेट्रो की ओर से बताया गया कि दमदम से दक्षिणेश्वर तक फिलहाल अनिश्चित समय के लिए मेट्रो सेवा बंद रखी गई है। इसकी वजह से मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।

पूजा से पहले से ही बार-बार मेट्रो सेवा बाधित हुई है। मेट्रो सेवाओं में लगातार दिक्कतें आने की वजह से यात्रियों को तमाम परेशानी उठानी पड़ी है। अब पूजा खत्म होने के बाद भी मेट्रो सेवाएं सामान्य नहीं हुई हैं। वैसे भी कवि सुभाष तक मेट्रो सेवा कई दिनों से बंद रखी गई है। इस वजह से शहीद खुदीराम तक मेट्रो चल रही है। उसमें भी कभी-कभी मेट्रो के देर से आने,सेवा बाधित होने जैसी घटनाएं हो रही हैं। इससे ब्लू लाइन के यात्रियों को सफर में दिक्कत आ रही है।

हालांकि कुछेक यात्रियों ने बताया कि दोपहर से नहीं, वृहस्पतिवार की सुबह से ही ब्लू लाइन में मेट्रो ट्रेनें देर से आ रही थींं। मेट्रो स्टेशन के डिस्प्ले बोर्ड पर जो समय दिखाया जा रहा था,उस निर्धारित समय पर मेट्रो नहीं मिल रही थी। इस वजह से सुबह ऑफिस टाइम में मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों का हाल बेहाल हुआ। मेट्रो देर से आने पर कई स्टेशनों पर भीड़ बढ़ती गयी।

दोपहर बाद भी ब्लू लाइन में मेट्रो सेवा बाधित रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासी भीड़ जमा हो जाने से मेट्रो ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ की वजह से मेट्रो में जो यात्री नहीं चढ़ पाये स्टेशनों पर वो लोग झुंझलाहट में गुस्सा जाहिर करते नजर आये। मेट्रो ट्रेन सेवा बाधित होने के बाद इस दिन दोपहर को मेट्रो स्टेशनों पर कमोबेश यही तस्वीर दिखी।

Prev Article
ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा - SIR के नाम पर NRC लागू करने का हो रहा है षड्यंत्र
Next Article
देश में पहली बार कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी नाबालिग के अग्रिम जमानत मांगने के अधिकार को मान्यता

Articles you may like: