ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित, दमदम स्टेशन पर यात्री ने की खुदकुशी की कोशिश

मंगलवार को दमदम स्टेशन के डाउन लाइन पर एक व्यक्ति ने मेट्रो के सामने कूद कर आत्महत्या का प्रयास।

By Moumita Bhattacharya

Nov 25, 2025 12:32 IST

दिन के व्यस्त समय में एक बार फिर से कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर यात्री सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मंगलवार को दमदम स्टेशन के डाउन लाइन पर एक व्यक्ति ने मेट्रो के सामने कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया है। वर्तमान में मेट्रो सेवाएं गिरीश पार्क से शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशनों के बीच उपलब्ध करवायी जा रही है। दक्षिणेश्वर से दमदम स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाओं को बंद कर दिया गया है। मेट्रो प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मेट्रो सेवाओं को सामान्य कर दी जाएगी।

मेट्रो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह भी दमदम मेट्रो स्टेशन पर सामान्य दिनों की तरह ही भीड़ थी। करीब 11.31 बजे एक यात्री ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्लेटफार्म पर नोआपाड़ा की तरफ से आ रही मेट्रो के सामने उक्त यात्री कूद गया। इस वजह से प्लेटफार्म पर प्रवेश कर रही मेट्रो को बीच रास्ते में ही रोक देना पड़ा। वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं मेट्रो आ रही है या नहीं, उस तरफ देख रही थी। मेरे पास ही उक्त व्यक्ति भी खड़े थे। इतनी देर में मेट्रो भी प्लेटफार्म पर आ चुकी थी। तभी जैसे ही पीछे मुड़ी, देखा वह व्यक्ति मेट्रो के सामने कूद गए।

बता दें, उक्त प्रत्यक्षदर्शी महिला यात्री की हालत देखकर ही पता चल रहा था कि वह कितने सदमे में हैं। पसीने से तर-बतर उक्त महिला लगातार पानी के घूंट पी रही थी और अपने सहयात्रियों से इस घटना की भयावहता को बयां करती नजर आ रही थी।

मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर उस वक्त मौजूद कई यात्रियों का दावा है कि मेट्रो के सामने कूदने वाले यात्री काफी देर तक प्लेटफार्म पर बैठे हुए थे। इसके बाद जैसे ही मेट्रो आयी वह उठकर प्लेटफार्म के किनारे की तरफ बढ़ गए।

मेट्रो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12.11 बजे से मेट्रो सेवाओं को फिर से सामान्य कर दिया गया है।

यात्रियों को हुई परेशानी

मेट्रो सेवाओं के प्रभावित होते ही दमदम मेट्रो स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क पर गाड़ियों और ऑटो की भीड़ अचानक से बढ़ गयी। दमदम रोड पर बड़ी संख्या में यात्री अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने का रास्ता पूछते नजर आ रहे थे। कोई श्यामबाजार, कोई महात्मा गांधी रोड तक जाने के लिए बस कहां से मिलेगी यह पूछता दिखा तो कोई चिड़िया मोड़ के लिए ऑटो कहां मिलेगी? इस संबंध में पूछताछ करता नजर आया। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यात्री सेवाओं के प्रभावित होने की वजह से दिन के व्यस्त समय में यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई।

गौरतलब है कि हाल ही में मेट्रो में यात्रियों के आत्महत्या की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले कुछ दिनों में नेताजी स्टेशन, महात्मा गांधी रोड और अब दमदम स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूदकर यात्रियों द्वारा खुदकुशी करने की कोशिशें की जा चुकी हैं।

Prev Article
कोलकाता में लुढ़का पारा, मौसम में पहली बार पहुंचा 16 डिग्री सेल्सियस पर, कैसा है जिलों में मौसम का हाल?
Next Article
CEO दफ्तर पर 30 घंटे का धरना, सुरक्षा को लेकर केंद्र ने कलकत्ता पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब

Articles you may like: