भाजपा (BJP) SIR के माध्यम से बंगाल पर हमला करने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी पार्टी पर तीखा वार करते हुए राज्यवासियों को आश्वासन दिया, 'मेरे रहते कोई पश्चिम बंगाल के किसी निवासी का बाल भी बांका नहीं कर पाएगा।' मंगलवार को बनगांव में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर बंगाल पर आघात हुआ तो प्रत्याघात भी करेंगे, भारतवर्ष को हिला देंगे।
सभा के दौरान अपने संबोधन से SIR को लेकर उन्होंने राज्य के निवासियों को आश्वस्त करने के साथ ही विपक्षी पार्टी पर भी वार किया। कुल मिलाकर उन्होंने अपने लहजे से यह स्पष्ट कर दिया कि वह किसी को नहीं छोड़ने वाली हैं। भाजपा को बंगाल विरोधी कहने के साथ ही चुनाव आयोग को भी उन्होंने आड़े हाथ लिया।
भाजपा ने हेलिकॉप्टर नहीं दिया
अपने सभा के शुरुआत में ही उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। मंगलवार को बनगांव की सभा में उन्हें हेलिकॉप्टर से पहुंचना था लेकिन आखिरी मौके पर उन्हें हेलिकॉप्टर नहीं मिल सका। इसलिए सड़क मार्ग से ही वह बनगांव पहुंची। त्रिकोण पार्क में सभा को शुरू करते हुए उन्होंने उपस्थित जनता से माफी मांगते हुए कहा, 'चुनाव शुरू होने से पहले ही संघर्ष शुरू कर दिया है। घर से निकलने के ठीक पहले पता चला कि हेलिकॉप्टर नहीं जाएगा। मेरे लिए ही अच्छा हुआ। सबसे मिलने आयी। जनसंपर्क भी बना।'
इसके बाद भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'इसलिए बार-बार कहती हूं, मेरे साथ मत खेलो। मैं जो खेल खेलूंगी उसे आप पकड़ भी नहीं पाएंगे। छू भी नहीं पाएंगे।' उन्होंने भाजपा पर एजेंसी को उकसाकर और आम लोगों को रुपए का लालच देकर वोट जितने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां भाजपा इस तरह वोट नहीं जीत सकेगी।
SIR के नाम पर NRC का षड्यंत्र
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा SIR के नाम पर NRC का षड्यंत्र रच रही है। लेकिन उनके रहते बंगाल में किसी व्यक्ति को कोई छू भी नहीं सकता, उन्होंने इसे भी स्पष्ट शब्दों में कहा। भाजपा को कड़ी चेतावनी देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'हम सब जानते हैं। SIR के नाम पर असली में NRC करने का षड्यंत्र चल रहा है। लेकिन मेरे रहते बंगाल में लोगों को कोई हाथ नहीं लगा सकता है।' इसके साथ ही उन्हें कड़े शब्दों में कहा कि अगर बंगाल पर आघात होगा तो प्रत्याघात भी होगा...भारतवर्ष को हिला डालेंगे।
चुनाव आयोग को लिया आड़े हाथ
ममता बनर्जी ने भाजपा के साथ ही चुनाव आयोग को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'चुनाव आयोग का काम मतदान प्रकिया का संचालन करना है। अभी भी 4 महीने बाकी हैं। लेकिन बंगाल पर कब्जा करने की कोशिशें शुरू हो गयी है। भाजपा के ऑफिस से लिस्ट बना दिया जा रहा है।' बांग्लादेश से काफी शरणार्थी मतुआ बनगांव में ही रहते हैं। उनके बारे में ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ₹100 देकर मतुआ कार्ड दिया जा रहा है। बोला जा रहा है कि इसे दिखाकर ही वोटर कार्ड बना देंगे। लेकिन यह पूरी फर्जी बात है। उनका आरोप है कि उस कार्ड पर मतुआओं को बांग्लादेशी लिख दिया जा रहा है।
अभी तक नहीं भरा SIR का फॉर्म
ममता बनर्जी ने स्पष्ट कहा कि SIR करने में कम से कम 3 सालों का समय लगना चाहिए। इतना समय लेकर अगर वो लोग करते तो हर तरह से समर्थन करती। लेकिन यह किसी और उद्देश्य से ही किया जा रहा है। उन्होंने बनगांव की सभा से खुद ही बताया, 'मैंने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है। लेकिन आपलोग करें।' BLO की आत्महत्या के डर को लेकर उन्होंने कटाक्ष किया, 'और कितनी जानें जाएंगी? और कितनों का बलिदान देना पड़ेगा?' ममता बनर्जी ने कहा कि पहले ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हो, बाकी बाद में देख लिया जाएगा। जैसे हमारा मुहल्ला हमारा समाधान परियोजना है, वैसा ही कुछ किया जाएगा। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।