भयावह हादसा! सरकारी बस की चपेट में आकर युवती का कोहनी से कटकर गिर गया हाथ

सिटी सेंटर 2 की ओर से एक बाइक विश्व बांग्ला सरणी की तरफ आ रही थी।

By Moumita Bhattacharya

Nov 25, 2025 16:08 IST

मंगलवार को दिन के व्यस्त समय में कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में एक भयानक हादसा हुआ। मिला जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में एक युवती का हाथ कोहनी से कटकर ही अलग हो गया। बताया जाता है कि यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह 10 बजे विश्व बांग्ला सरणी के पास घटी। ईको पार्क थाना की पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और उसे थाना ले गयी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

दुर्घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय सिटी सेंटर 2 की ओर से एक बाइक विश्व बांग्ला सरणी की तरफ आ रही थी। एक युवक बाइक चला रहा था और युवती उसके पीछे बैठी थी। दावा किया जा रहा है कि उसी समय बारासात से करुणामई की तरफ एक सरकारी बस जा रही थी। बस भी विश्व बांग्ला सरणी से करुणामई की ओर जा रही थी।

जब वह बाइक विश्व बांग्ला सरणी पर आ रही थी ठीक उसी समय उसने अपना नियंत्रण खो दिया और बस से जाकर भीड़ गयी। बताया जाता है कि बाइक-बस की हुई इस टक्कर में ही युवती का हाथ कोहनी से कटकर वहीं गिर गया। इसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों के होश ही उड़ गए। युवती को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इस वक्त वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।

Prev Article
चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, क्या तृणमूल के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए है तैयार?
Next Article
CEO दफ्तर पर 30 घंटे का धरना, सुरक्षा को लेकर केंद्र ने कलकत्ता पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब

Articles you may like: