नगर पालिका नियुक्ति में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे राज्य के मंत्री सुजीत बोस की पत्नी, बेटा और बेटी को एन्फोर्समेंट डिरेक्टोरेट (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों को अगले सप्ताह ही तलब किया गया है। दुर्गा पूजा खत्म होने के बाद पिछले महीने इस मामले में एक बार फिर से ED ने तलाशी अभियान को तेज कर दिया है। एक साथ 10 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया था जिसमें राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस का ऑफिस भी शामिल था।
पिछले महीने ही सुजीत बोस के सॉल्टलेक स्थित ऑफिस और वीआईपी रोड पर मौजूद रेस्तरां में ED ने अपना तलाशी अभियान चलाया था। अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले एक बार फिर पुराने मामले में ED की तत्परता ने जानकारों के मन में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। बताया जाता है कि लगभग 20 घंटों तक तलाशी लेने के बाद ED के अधिकारी सुजीत बोस के ऑफिस से आधी रात के बाद निकले थे।
हालांकि इस बारे में सुजीत बोस ने कहा कि उन लोगों ने इससे पहले भी तलाशी ली थी लेकिन कुछ नहीं मिला था। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह सब जान बुझकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार को लेकर उन लोगों ने बहुत कुछ कहा था लेकिन सबूत होना जरूरी है। जनता सब जानती है। मेरा सर्टिफिकेट यहां की जनता ही है।
अब राज्य के मंत्री की पत्नी, बेटी और बेटा को ED ने तलब किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाशी के बाद मिली जानकारी के आधार पर ही यह तलब किया गया है।