बंगाल में शीतलहर : कितना गिरा पारा?
3 जनवरी से तेज उत्तरी हवाओं ने जैसे ही पारी संभाली मौसम भी पूरी तरह से बदल गया। कोलकाता में एक ही झटके में तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। दार्जिलिंग का तापमान 2 डिग्री, मानेभंजन, सन्दकफू और धोत्रे में तापमान शून्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया जहां आज बर्फबारी होने की संभावना है।
By Moumita Bhattacharya
Jan 05, 2026 11:03 IST